#SarkaronIBC24: लोकसभा के लिए कांग्रेस ने बनाया सौ फीसदी नतीजे देने वाला फॉर्मूला! इस तरह होगा टिकटों का बंटवारा |

#SarkaronIBC24: लोकसभा के लिए कांग्रेस ने बनाया सौ फीसदी नतीजे देने वाला फॉर्मूला! इस तरह होगा टिकटों का बंटवारा

Lok sabha election 2024: कांग्रेस ने एमपी की 29 में से 29 सीटों को जीतने का फॉर्मूला बनाया है...कांग्रेस 50 फीसदी टिकट युवाओं को और 50 फीसदी टिकट अनुभवी नेताओं को देने जा रही है

#SarkaronIBC24: लोकसभा के लिए कांग्रेस ने बनाया सौ फीसदी नतीजे देने वाला फॉर्मूला! इस तरह होगा टिकटों का बंटवारा
Modified Date: March 3, 2024 / 11:11 pm IST
Published Date: March 3, 2024 11:09 pm IST

#SarkaronIBC24:  भोपाल। एमपी के विधानसभा चुनावों में तगड़ी हार के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 100 फीसदी नतीजे देने के दावे कर रही है…कांग्रेस ने एमपी की 29 में से 29 सीटों को जीतने का फॉर्मूला बनाया है…कांग्रेस 50 फीसदी टिकट युवाओं को और 50 फीसदी टिकट अनुभवी नेताओं को देने जा रही है…लेकिन कांग्रेस का ये फॉर्मूला 2019 के चुनाव में फेल हो चुका है…बावजूद इसके कांग्रेस फिर रिस्क लेने के लिए तैयार है…

read more: पाकिस्तान के नये राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद का संयुक्त सत्र नौ मार्च को बुलाया गया

मिशन-29 के लिए एमपी कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 50-50 फॉर्मूला के साथ मैदान में उतर सकती है.. यानी 50 फीसदी टिकट युवाओं को और 50 फीसदी अनुभवी नेताओं को टिकट दिए जाएंगे.. वैसे 50-50 वाला फॉर्मूला कांग्रेस 2019 लोकसभा चुनाव में भी आजमा चुकी है. लेकिन उस वक्त ये दांव फेल हो गया था..
कांग्रेस ने साल 2019 में गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, बैतूल से रामू टेकाम, भिंड से देवाशीष जरारिया,बालाघाट से मधु भगत, टीकमगढ़ से किरण अहिरवार और छिंदवाड़ा से नकुलनाथ जैसे युवा नेताओं को टिकट दिए थे…लेकिन नकुलनाथ के अलावा बाकी सभी चुनाव हार गए…अब कांग्रेस इस चुनाव में युवाओं को 15 टिकट देने का दम भर रही है…

read more: 25 वर्षीय महिला पहलवान और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का वीडियो वायरल, पसीना-पसीना हुआ चेहरा…देखें वीडियो

2019 के आंकड़े बताते हैं कि 50-50 वाला फॉर्मूला कांग्रेस के लिहाज़ से बेहद खराब रहा…युवा नेताओं के अलावा कांग्रेस के अनुभवी नेताओं की 2 लाख से 5 लाख तक के वोटों से हार हुई…मोदी की आंधी में कांग्रेस प्रत्याशियों की बुरी हार हुई…अब तो बीजेपी का दावा है कि इस बार कांग्रेस के लिए एक भी सीट नहीं बचेगी…

चुनाव से पहले सबके अपने-अपने दावे हैं.. बहरहाल एमपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हुई है. और न्याय य़ात्रा के एमपी से रवाना होते ही कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी 50-50 फॉर्मूले के तहत कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है..कांग्रेस नेता इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं तो बीजेपी राम नाम की लहर पर सवार होकर कांग्रेस के सारे दावों को हवा में उड़ाने की तैयारी मे है…

नवीन कुमार सिंह,आईबीसी 24 भोपाल…

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।