डैम रिसाव मामले पर सियासत तेज, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, कही ये बातें..

Govind Singh Bayan: डैम रिसाव मामले पर सियासत तेज, Leader of Opposition targeted the government, said these things..

डैम रिसाव मामले पर सियासत तेज, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, कही ये बातें..

Politics intensified on dam leak case, Leader of Opposition targeted the government, said these things ..

Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: August 14, 2022 7:09 am IST

धार।Govind Singh Bayan: जिले के कारम डैम रिसाव मामले पर सियासत हो रही है। एक तरफ जहां डैम के रिसाव को लेकर ग्रामीण सहित बड़े अधिकारियों की भी चिंता बढ़ी हुई है, वहीं इस मामले में विपक्ष प्रदेश की सरकार को घेरने लगी है। वैसे तो डैम के रिसाव को रोकने के लिए सरकार लगातार हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन विपक्ष भी इस मामले को लेकर पीछे नहीं हट रही है।

स्वीमिंग पूल के किनारे इस एक्ट्रेस ने बिकिनी में लगाया हुस्न का तड़का, फोटो देख फैन्स ने भरी आंहे

Govind Singh Bayan: मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कारम डैम के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया हैष बता दे कि डॉ. गोविंद सिंह आज धार जिले के दौरे पर हैं। डैम में हो रहे रिसाव और स्थिति का आकलन करने के लिए धार जा रहें हैं। वहीं गोविंद सिंह विस्थापितों से मुलाकात भी करेंगे।

 ⁠

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में