MP Assembly Election 2023: चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका..! जबलपुर से ये कांग्रेस नेता हुए BJP में शामिल, CM शिवराज ने दिलाई सदस्यता
Congress leader joins BJP in Jabalpur: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा और तगड़ा झटका लगा है।
Jagdalpur Assembly Elections
Congress leader joins BJP in Jabalpur : जबलपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एकदम तैयार हो गए है। एक ओर जहां बीजेपी ने अपनी दो लिस्ट जारी की तो वहीं कांग्रेस ने अभी तक अपना एक भी पत्ता नहीं खोला है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के बाद पहली सूची जारी हो सकती है। इसी बीच चुनाव के पहले दल बदल की राजनीति भी साफतौर से देखी जा रही है।
Congress leader joins BJP in Jabalpur : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा और तगड़ा झटका लगा है। जबलपुर पश्चिम क्षेत्र से कांग्रेस ने अपना एक और नेता को गवा दिया है। जबलपुर के कांगेस नेता समीर दीक्षित ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। सीएम शिवराज सिंह ने खुद उनको भाजपा की सदस्यता दिलवाई है। बता दें कि समीर दीक्षित प्रदेश प्रवक्ता समेत पार्टी के कई पदों पर कार्य कर चुके हैं।
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे ही दलबदल की राजनीति काफी तेज हो गई है। हर दिन कोई न कोई नेता पार्टी दल बदल कर रहा है। जिसके कारण पार्टी पर बड़ा असर देखने को मिलेगा। बता दें कि बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने सब को हैरान करके रख दिया हैं। बीजेपी ने 7 सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया है। जिसमें 3 केंद्रीय मंत्री भी हैं।

Facebook



