Congress leader Son Viral Video/Image Credit: IBC24 X Handle
Congress leader Son Viral Video: नरसिंहपुर: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता एनपी प्रजापति के बेटे से जुड़े मामले में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। अब इस घटना का तीसरा वीडियो सामने आया है। दरअसल, कांग्रेस नेता के बेटे पर दादागिरी करते हुए संघ कार्यकर्ता को घर बुलाकर पीटने का आरोप है। इस पूरी घटना के दो वीडियो वायरल हुए थे। वहीं इस घटना से जुड़ा तीसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तीसरा वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में खलबली मच गई है। वहीं इस मामले में अब तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है।
Congress leader Son Viral Video: आपको बता दें कि, एनपी प्रजापति की उपस्थिति में उनके बेटे ओर अन्य लोगों ने जिन दो युवकों की पिटाई की है उनमें से एक अनिकेत बैरागी आरएसएस का कार्यकर्ता है। बड़ी बात ये है कि देश ओर प्रदेश की राजनीति जिस आरएसएस से चलती है उसी आरएसएस के कार्यकर्ता को घर बुलाकर पीटने के मामले में अबतक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई । जब स्वयं आरएसएस का कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं है तो फिर नरसिंहपुर में कानून व्यवस्था के क्या हालात होंगे ये आप समझ ही सकते हैं।
Congress leader Son Viral Video: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इसी विधानसभा से हाल ही में प्रहलाद पटेल जो कि प्रदेश में कैबिनेट मंत्री है वो यही से आते हैं और नरसिंहपुर विधानसभा के ही विधायक है। तीसरा वीडियो आने के बाद प्रदेश के राजनीति में भूचाल आ गया है। ये एक्सक्लूसिव वीडियो आईबीसी 24 के हाथ लगा है और सबसे पहले हमने ही इस खबर को हमारे दर्शकों को दिखाया था।
नरसिंहपुर: पूर्व विस अध्यक्ष के बेटे का वीडियो वायरल, एनपी प्रजापति के बेटे का तीसरा वीडियो आया सामने https://t.co/b5sO54tlcw
— IBC24 News (@IBC24News) September 27, 2025
पूर्व विस अध्यक्ष के बेटे का वीडियो वायरल