पीसी के दौरान कांग्रेसियों में कुर्सी को लेकर मची होड़, कांग्रेस विधायक को नहीं मिली कुर्सी
पीसी के दौरान कांग्रेसियों में कुर्सी को लेकर मची होड़:Congress MLA Vijayraghavendra did not get chair during PC
Actor Aamir Raza Hussain passed away
Congress MLA Vijayraghavendra did not get chair during PC : कटनी। मध्यप्रदेश के जिला कटनी से बड़ी खबर सामने आ रही है। पीसी के दौरान कांग्रेसियों में कुर्सी को लेकर होड़ मची हुई है। कांग्रेस विधायक विजयराघवेंद्र बसंत सिंह को कुर्सी नहीं मिली। बैठने के लिए विधायक को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। नारी सम्मान योजना के फॉर्म के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। बड़वारा विधायक को ग्रामीण अध्यक्ष ने गोद में बैठारक पीसी शुरू की।

Facebook



