मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक के दो वर्षीय पोते का घर से अपहरण

मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक के दो वर्षीय पोते का घर से अपहरण

मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक के दो वर्षीय पोते का घर से अपहरण
Modified Date: May 30, 2025 / 12:10 am IST
Published Date: May 30, 2025 12:10 am IST

रायसेन (मप्र), 29 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की सिलवानी सीट से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र पटेल के दो वर्षीय पोते का बृहस्पतिवार को कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपहृत बच्चे का नाम दिव्यम पटेल है और वह विधायक पटेल के चचेरे भाई के बेटे योगेंद्र पटेल का बेटा है।

पुलिस के मुताबिक, दिव्यम पटेल जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बेगमगंज तहसील के ग्राम पलोहा स्थित अपने घर से रहस्यमय ढंग से सुबह 11 बजे से गायब है।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने बताया कि अपहरण की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस ने गुमशुदगी और अपहरण की धाराओं के तहत प्रकरण दर्जकर सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।

खबर लिखे जाने तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है।

एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि जब बच्चे के गायब होने की बात सामने आई उस समय घर पर केवल महिलाएं थीं।

उन्होंने बताया कि परिवार में करीब 15 नौकर काम करते हैं।

पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों के साथ ही नौकरों से भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बच्चा सुबह 11बजकर दो मिनट तक घर के आंगन में पीछे दिख रहा है लेकिन उसके बाद फिर वो कहीं भी नजर नहीं आया।

अधिकारियों के मुताबिक, जिले के विभिन्न थानों की पुलिस की टीमें आसपास के इलाकों में बच्चे का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं और इस अभियान में श्वान दस्तों के अलावा ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में