इंदौर में मौतों को लेकर कांग्रेस का मोदी पर निशाना, केरल के लोगों से उनपर भरोसा न करने को कहा

इंदौर में मौतों को लेकर कांग्रेस का मोदी पर निशाना, केरल के लोगों से उनपर भरोसा न करने को कहा

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 12:09 AM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 12:09 AM IST

इंदौर, आठ जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने इंदौर में दूषित पानी के कारण हुई मौतों पर ‘शोक का एक शब्द भी नहीं बोलने’ के लिए बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की और तिरुवनंतपुरम के लोगों से कहा कि वे केरल में विधानसभा चुनाव से पहले उनके वादों पर भरोसा न करें।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का भला करने में विफल रही है, जहां दूषित पेय जल के कारण ’20 लोगों की मौत’ हो चुकी है।

वर्मा ने कहा कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनावों में भाजपा की जीत के बाद मोदी ने स्थानीय भाजपा नेतृत्व को बधाई देते हुए एक पत्र लिखा था और पूर्ववर्ती कांग्रेस और वामपंथी दलों की सरकारों पर कुशासन और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।

मध्यप्रदेश के पूर्व सांसद ने केरल की राजधानी के लोगों के नाम एक खुले पत्र में कहा कि मोदी ने इंदौर के लोगों से भी (सुशासन और विकास लाने के बारे में) ‘वही झूठी वादे’ किए थे।

उन्होंने कहा, ‘पिछले आठ दिनों में इंदौर में जहरीले पेयजल के कारण 20 लोगों की मौत हो गई है, क्योंकि सीवर लाइन पीने के पानी की लाइन में मिल गई। इतने बड़े नरसंहार के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने एक भी शोक संदेश नहीं दिया।’

अधिकारियों ने इंदौर के भगीरथपुरा इलाके में दूषित पानी के कारण मरने वालों की संख्या छह बताई है।

वर्मा ने कहा कि भाजपा दावा करती रहती है कि मध्यप्रदेश में तीन इंजन की सरकार है (केंद्र, राज्य और स्थानीय निकायों में पार्टी का शासन)।

उन्होंने कहा, ‘चूंकि केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए मोदी तिरुवनंतपुरम की जनता के लिए झूठी उम्मीदें परोस रहे हैं और भ्रामक बातें कर रहे हैं।’

वर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा इंदौर नगर निगम में 25 साल से सत्ता में है, उसने पिछले 10 लोकसभा चुनाव शहर से जीते हैं और 22 साल से मध्यप्रदेश में शासन कर रही है, लेकिन ”ट्रिपल इंजन वाली सरकार की उपलब्धियां’ अब पूरे देश में नाम रोशन कर रही हैं।

उन्होंने कहा, ”आपने अखबारों में पढ़ा होगा कि भाजपा सरकार अपने 25 साल के शासन में भी नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में विफल रही है। वर्तमान में सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती हैं और उनमें से कई की स्थिति गंभीर है।’

कांग्रेस नेता ने कहा कि तिरुवनंतपुरम के नागरिक शिक्षित हैं और अपने नागरिक अधिकारों को अच्छी तरह से जानते हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री द्वारा दी गई झूठी उम्मीदों का उचित जवाब देना चाहिए।

भाषा ब्रजेन्द्र नोमान

नोमान

ताजा खबर