Hyderabad Car Accident Today: नहीं देखा होगा सड़क हादसे का ऐसा दर्दनाक Video.. 4 कॉलेज स्टूडेंट्स की मौके पर ही मौत, देखें कार की हालत

Hyderabad Car Accident Today Video: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना लगभग 1.30 बजे हुई है। दोस्तों का ये ग्रुप मोकिला में एक मित्र को छोड़ने के बाद हैदराबाद लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से चल रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई और टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन दो टुकड़ों में टूट गया।

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 08:59 AM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 09:55 AM IST

Hyderabad Car Accident Today || Image- Surya Reddy Twitter

HIGHLIGHTS
  • तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई
  • चार कॉलेज छात्रों की मौके पर मौत
  • कार दो टुकड़ों में टूट गई

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बाहरी इलाके रंगा रेड्डी जिले के मोकिला के पास मिर्जागुडा में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहाँ एक तेज रफ़्तार कार पेड़ से टकरा गई। (Hyderabad Car Accident Today) यह ठोकर इतनी भीषण थी कि, सवार चार कॉलेज छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया। जख्मी सवार को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

पढ़ें मृतकों के नाम

मृतकों की पहचान महात्मा गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान के इंजीनियरिंग छात्र बलमुरी रोहित (18) और कारगयाला सुमित (20), श्री निखिल (20) और देवला सूर्य तेजा (20) के रूप में हुई है। ये सभी आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल (आईबीएस) के बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के छात्र थे।

घायल की हालत नाजुक, इलाज जारी

इस बारें में बात करते हुए मोकिला पुलिस स्टेशन के एक अफसर ने बताया कि, “आईबीएस की बीबीए छात्रा सुनकारी नक्षत्र (20), जो घायल हो गई थी। (Hyderabad Car Accident Today) उसे हैदराबाद के एक कॉर्पोरेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।”

दो टुकड़ों में बंट गई कार

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना लगभग 1.30 बजे हुई है। दोस्तों का ये ग्रुप मोकिला में एक मित्र को छोड़ने के बाद हैदराबाद लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से चल रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई और टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन दो टुकड़ों में टूट गया। पुलिस ने सभी शवों को निकलकर पीएम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है। हादसे की वजह क्या थी, इसकी जाँच की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. हैदराबाद कार हादसा कहां हुआ है?

👉 यह हादसा रंगा रेड्डी जिले के मोकिला मिर्जागुडा इलाके में हुआ।

Q2. हादसे में कितने छात्रों की मौत हुई है?

👉 तेज रफ्तार कार हादसे में चार कॉलेज छात्रों की मौके पर ही मौत हुई।

Q3. हादसे का कारण क्या बताया जा रहा है?

👉 प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और वाहन अनियंत्रित होना कारण माना जा रहा है।