Congress Vachan Patra For School Students

Congress Vachan Patra For School Students: स्कूली छात्रों की बल्ले-बल्ले, कांग्रेस की पढ़ो और पढ़ाओ योजना में मिलेंगे ये फायदे

Congress Vachan Patra For School Students: स्कूली छात्रों की बल्ले-बल्ले, कांग्रेस की पढ़ो और पढ़ाओ योजना में मिलेंगे ये फायदे

Edited By :   Modified Date:  October 17, 2023 / 02:09 PM IST, Published Date : October 17, 2023/1:58 pm IST

Congress Vachan Patra For School Students: भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 2023 का वचन पत्र जारी कर दिया है। इसमें हर वर्ग को साधने के लिए कई वादे किए गए है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने वचन पत्र जारी करते हुए कहा इस वचन पत्र में आमजन से जुड़े 59 मुख्य विषयों को शामिल किया गया है। वचन पत्र में 225 मुख्य बिंदु हैं और 1290 वचन हैं। इसी के साथ उन्होने इस बार कांग्रेस का नारा दिया “कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी”। इस वचन पत्र के साथ 7 वर्गों के लिए अलग से पेपर बनाया है, उसे भी जारी किया गया।

Congress Vachan Patra For School Students: इस वचन पत्र में स्कूली छात्रों के लिए अलग से कई घोषणाएं की गई है। प्रदेश के छात्र अपनी पढ़ाई अच्छे से पूरी कर पाए इसके अलावा पैसों के अभाव के चलते किसी भी छात्र को पढ़ाई न छोड़ना पड़े इसे लेकर कांग्रेस ने कई बड़े वादे किए है। पार्टी ने छात्रों के लिए वचन पत्र में ये मुख्य बिंदू है।

– Congress Vachan Patra For School Students: सरकारी स्कूलों में प्रवेश एवं शिक्षा के प्रति बच्चों को आकर्षित करने, धन अभाव के कारण बच्चे स्कूली शिक्षा से वंचित न हों, ड्रॉपआउट कम करने तथा हर बच्चा स्कूली शिक्षा प्राप्त करे सके इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए कक्षा 1 से 8वीं तक 500/-, कक्षा-9वीं से 10वीं तक 1000/- तथा कक्षा-11वीं से 12वीं को 1500/- प्रतिमाह पात्र बच्चों को सहायता हेतु नई पढ़ो और पढ़ाओ योजना प्रारंभ करेंगे।

– Congress Vachan Patra For School Students: सत्रारम्भ में ही वार्षिक अकादमिक कैलेण्डर घोषित करेंगे जिसमें अकादमिक, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं परीक्षाओं के आयोजन का उल्लेख रहेगा। शिक्षकों को अन्य प्रशासनिक कार्यों से मुक्त रखा जाएगा।

– Congress Vachan Patra For School Students: प्रदेश के शासकीय स्कूलों में राष्ट्रीय भावना के अनुरूप गणवेश एवं पुस्तकें निःशुल्क उपलब्ध कराएंगे। स्कूलों में यौनिक हिंसा से सुरक्षा प्रदान करेंगे ।

– Congress Vachan Patra For School Students: छात्रवृत्ति के भुगतान का अधिकार अधिनियम लागू करेंगे।

– Congress Vachan Patra For School Students: रेलमार्ग से अप-डाउन करने वाले विद्यार्थियों को मासिक रेलवे पास की सुविधा उपलब्ध करायेंगें।

– Congress Vachan Patra For School Students: नेहरू बाल क्लब की स्थापना करेंगें। प्रदेश के होनहार बालक/बालिका भविष्य में देश, प्रदेश की सेवा करने, सेवा के लिए दिशा तय करने के लिये कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के केरियर गाइडेंस हेतु 3 दिवसीय शिविर लगाएंगे। नेहरू बाल क्लब के माध्यम से Exposure to Vocational Education शालाओं में आयोजित करेगें।

– Congress Vachan Patra For School Students: हाई स्कूलों में इनोवेशन एवं तकनीकी ट्रांसफर केम्प आयोजित किये जायेंगे जिससे दूरस्थ क्षेत्रों तक आधुनिक तकनीकी की जानकारी दी जायेगी ।

– Congress Vachan Patra For School Students: स्कूलों में पौष्टिक मध्यान्ह भोजन प्रदाय किया जाएगा तथा मध्यान्ह भोजन बनाने का दायित्व स्थानीय स्व सहायता समूहों को देकर ठेकेदारी प्रथा बंद करेंगे।

ये भी पढ़ें- MP Congress Vachan Patra For Journalist: पत्रकारों के तो भैया खुल गए भाग्य..! कमलनाथ ने कर दिया ये बड़ा वादा, जानें क्या मिलेगा ऐसा.. 

ये भी पढ़ें- MP Congress Vachanpatra Main Points: वचन पत्र से जनता का भरोसा जीत पाएंगे कमलनाथ? चुनाव में ये 16 वादे हो सकते हैं कांग्रेस के लिए कारगर साबित

मध्यप्रदेश कांग्रेस का वचन पत्र 2023 by ishare digital on Scribd

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक