Contract Employees Regularization News: संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर लगी मुहर, अब सभी होंगे परमानेंट, खुद सरकार ने किया ऐलान
Contract Employees Regularization Latest Order: संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर लगी मुहर, अब सभी होंगे परमानेंट
Samvida Karmchari Latest News. Image Source: File
भोपाल: Contract Employees Regularization Latest Order: विनियमित सफाई कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, सरकार ने सभी सफाई कर्मचारियों को स्थाई करने का फैसला लिया है। नगरीय निकायों में कार्यरत समस्त दैनिक वेतन भोगी जो वर्ष 2007 से वर्ष 2016 तक कार्यरत है उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार विनियमित किया जायेगा। सरकार के इस फैसले से 15 हजार से अधिक सफाई कर्मचारियों को विनियमितिकरण का लाभ मिलेगा। दरअसल, 7 अगस्त बुधवार को मंत्रालय में राज्य सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में सभी नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई उपस्थित थे।
Contract Employees Regularization Latest Order इस बैठक में फैसला लिया या कि मृतक कर्मचारी अथवा स्वास्थ्य कारणों से सेवानिवृत्त कर्मचारी के परिवार को नियमों में संशोधन कर एक परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति दी जायेगी। इसका लाभ मृतक विनियमित कर्मचारियों के परिजनों को भी मिलेगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि नगरीय निकायों में सफाई से संबंधित उपकरण और वाहन सफाई कामगारों के समूहों को दिए जायेंगे।
सफाई कामगारों के पदों को बढ़ाने पर विचार करने के लिए विभाग द्वारा एक प्रस्ताव तैयार कर मंत्रि-परिषद की बैठक में रखा जायेगा। राज्य सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष करोसिया ने कहा कि इन निर्णयों से सफाई मित्रों के परिवार का समग्र विकास होगा।

Facebook



