केंद्रीय मंत्री कुलस्ते का विवादित बयान, बोले-‘हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी सड़क बन गयी’

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का एक विवादित बयान सामने आया है जिसमें मंत्री ने कहा कि 'हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी सड़क बन गयी है, लेकिन ठेकेदारों द्वारा पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - February 18, 2022 / 02:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

faggan singh kulaste

Controversial statement of Union Minister Kulaste

डिंडोरी। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का एक विवादित बयान सामने आया है जिसमें मंत्री ने कहा कि ‘हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी सड़क बन गयी है, लेकिन ठेकेदारों द्वारा पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: बिहार ने मंदिर की जमीन का मालिक देवी/देवताओं को बनाने की प्रक्रिया शुरू की

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने इसके साथ ही कलेक्टर रत्नाकर झा को निर्देश दिए हैं कि सड़क निर्माण के दौरान पाइप लाइन को छति न पहुंचे इसका खास ध्यान रखा जाए। बता दें कि समनापुर में जल जीवन मिशन के त​हत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मंत्री पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें:यूक्रेन संकट पर वाणिज्यिक उपग्रहों से प्राप्त चित्रों से मिल रही है जानकारी