MLA KP Singh Viral Video

MLA KP Singh Viral Video: ये क्या बोल गए विधायक जी, उम्रदराज पुरुष से शादी करने वाली महिलाओं को लेकर कही ऐसी बात

MLA KP Singh Viral Video पिछोर विधायक के पी सिंह के विवादित बोल, उम्रदराज पुरुष से शादी करने वाली महिलाओं के चरित्र पर उठाए सवाल

Edited By :   Modified Date:  September 10, 2023 / 04:09 PM IST, Published Date : September 10, 2023/1:24 pm IST

MLA KP Singh Viral Video: शिवपुरी। चुनाव आते ही नेताओं की जुबान फिसलना और उनके वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने की घटनाएं भी सामने आने लगती हैं। हाल ही में पिछोर के कांग्रेसी विधायक केपी सिंह कक्काजू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सुनाई दे रहे हैं। हालांकि यह वीडियो का एक हिस्सा काटकर वायरल किया गया है। पूरे वीडियो में केपी सिंह लोगों से चुनाव लड़ने के बारे में राय ले रहे थे और इस दौरान जवान और बुजुर्ग का उदाहरण दिया था। इसी दौरान वे महिलाओं को लेकर यह कह बैठे।

MLA KP Singh Viral Video: एक सभा को संबोधित करते हुए विधायक के पी सिंह ने कहा कि 53 साल से चुनाव जीत रहा हूं और लगातार जीतने वाले को हार का डर होता है। मेरे पहले भी विधायक मंत्री रहे हैं और मेरे बाद भी रहेंगे, मैं पहला और आखिरी नहीं हूं। मेरी ऐसी कोई मजबूरी नहीं है कि यहां रहूं। भगवान का दिया सब कुछ है और कोई खतरा भी नहीं है। इस दौरान उन्होंने जवान और बुजुर्ग का उदाहरण दिया कि युवा से कहोगे तो छत से कूद जाएगा, लेकिन बुजुर्ग नहीं।

MLA KP Singh Viral Video: आगे उन्होंने बुढ़ापे में शादी का उदाहरण दिया कि एक बुढ़ापे में ब्याह कर बैठा। फिर पहले तो अच्छा लगता कि नई बहू आ गई। जब बाद में वा बहू के आगे लक्षण होत हैं, वे पड़े हैं बगल में और दूसरी आ रहो है, अब न तो रोक पा रहे और न कछु कर पा रहे। काहे कि खुद के बस की कुछ है नहीं। ऐसे कई लोग मैंने देखा है। इसलिए कहता हूं मान जा बब्बा बुढ़ापे की उम्र नहीं ब्याह की जो कर बैठत है वासे पूछो क्या गत हो रही है। न तो खुश हो पा रहा है और न दुखी हो पा रहा है। इसे लोग महिलाओं के प्रति अपमानजनक बता रहे हैं। इस मामले में जब विधायक केपी सिंह का पक्ष जानने के लिए उन्हें कॉल किया तो उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा है।

ये भी पढ़ें – Ladli Bahana Sammelan: सीएम के ही सामने भिड गए नेता, लाडली बहना सम्मेलन में हुआ विवाद, जानें किस बात पर हुई नाराजगी

ये भी पढ़ें – PM Kisan 15th kist: किसान सम्मान निधि का ताजा अपडेट आया सामने, अगले 20 दिन के अंदर कर लें ये काम वरना अटक सकती है आपकी किस्त

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें