Ladli Bahana Sammelan: सीएम के ही सामने भिड़ गए नेता, लाडली बहना सम्मेलन में हुआ विवाद, जानें किस बात पर हुई नाराजगी
Leaders' dispute in front of CM सीएम शिवराज के सामने नेताओं का विवाद, कुर्सी न मिलने से वेद प्रकाश शर्मा और इमरती देवी भी हुई नाराज़
Leaders' dispute in front of CM
Leaders’ dispute in front of CM: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर पहुंचे। वे यहां आयोजित लाडली बहना के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान पार्टी के नेताओं का सीएम के सामने स्टेज पर विवाद हो गया। विवाद कुर्सी पर बैठने को लेकर हुआ। जिसेके बाद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वेद प्रकाश शर्मा और पूर्व मंत्री इमरती देवी की नाराजगी सामने आई है।
Leaders’ dispute in front of CM: स्टेज पर पहुंचे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य वेद प्रकाश शर्मा स्टेज पर कुर्सी न मिलने से नाराज हो गए। इस दौरान ऊर्जा मंत्रई ने उनको मनाने की कोशिश की लेकिन वह फिर भी नहीं माने और नाराज होकर स्टेज से नीचे उतर गए। हालांकि थोड़ी देर बाद वह स्टेज पर बापस लौट आए। उधर पूर्व मंत्री इमरती देवी को भी स्टेज पर बैठने की जगह नहीं मिली। जिसे देख मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें सीट दिलाई। नेताओं की नाराजगी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Leaders’ dispute in front of CM: बता दें फूलबाग मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में सीएण शिवराज पहुंचे थे। यहां उन्होंने 1 करोड़ 31 लाख लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 1269 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। इसके अलावा उन्होंने ग्वालियर में 380 करोड़ के 23 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम पार्टी के नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- G20 Summit 2023: भारत ने ब्राजील को सौंपी G20 की अध्यक्षता, समापन की घोषणा कर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात

Facebook



