Controversy over applying Tilak in indore school
Controversy over applying Tilak in indore school : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर धार रोड परप स्कूल में तिलक लगाने को लेकर विवाद सामने आया है। जहां स्कूल में बच्चे तिलक लगाकर पहुंच रहे थे। बच्चों को तिलक हटाकर स्कूल में आने के लिए कहा गया था नहीं तो स्थानांतरण पत्र देने की धमकी दी गई। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में प्रिंसिपल ने कहा कि कलेक्टर ने जैसा कहा है हम वैसा ही करेंगे। बता दें कि ये घटना शनिवार के दोपहर की है। वहीं स्कूल का नाम श्री बाल विज्ञान शिशु विहार है।