मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मिला कोरोना वायरस का मरीज, उसे घर में पृथकवास रखा गया

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मिला कोरोना वायरस का मरीज, उसे घर में पृथकवास रखा गया

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मिला कोरोना वायरस का मरीज, उसे घर में पृथकवास रखा गया
Modified Date: June 3, 2025 / 03:15 pm IST
Published Date: June 3, 2025 3:15 pm IST

ग्वालियर, तीन जून (भाषा) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कोरोना वायरस का एक मरीज मिला है जिसे घर में पृथकवास रखा गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ सचिन श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम 53 वर्षीय एक व्यक्ति के कोरोना वायरस जांच में ‘पॉजिटिव’ पाये जाने की सूचना मिली थी जो दो दिन पहले ही मुंबई से लौटकर आया है।

उन्होंने कहा कि तबीयत थोड़ी खराब होने पर उसके नमूने की निजी प्रयोगशाला में जांच करायी गयी जिसमें उसकी रिपोर्ट ‘पॉजिटिव’ आई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मरीज का नमूना दोबारा लेकर तथा उसके परिवार के सभी सदस्यों की नमूने लेकर सरकारी प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं।

सीएमएचओ ने बताया कि अभी मरीज की हालत ठीक है, यदि आवश्यकता होगी तो उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा, फिलहाल उसे घर में ही पृथकवास में रखा गया है।

श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी है। शासकीय गजराराजा मेडिकल कॉलेज में ‘आइसोलेशन (पृथकवास) वार्ड’ बन गया है। जिला अस्पताल में भी वार्ड बन गया है। इसलिए इलाज में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

भाषा सं दिमो

नरेश राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में