Corona Positive Latest Case : लोकसभा चुनाव से पहले कोरोना की एंट्री! जांच के दौरान पॉजिटिव निकली महिला प्रोफेसर, मचा हड़कंप
Corona Positive Latest Case: Corona's entry before Lok Sabha elections! Female professor found positive during investigation, created panic
CG Corona Update/ Image Source: File
Corona Positive Latest Case : जबलपुर। जबलपुर में लोकसभा चुनाव के मतदान के पहले कोरोना की एंट्री हो गई है। जी हां ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए एक महिला प्रोफेसर ने प्राइवेट लैब से कराई गई। जांच लेकर खुद को कोरोना पॉजिटिव बताते हुए नोडल अधिकारी कक्ष में पहुंच गई और महिला प्रोफेसर खुद का कोरोना पॉजिटिव बताने का दावा सुनते ही वहां हड़कंप मच गया। इतना सब सुनते ही नोडल अधिकारी नदीम शीरी ने महिला प्रोफेसर को समझाइश देते हुए घर पर कोरोन्टाइन रहने की सलाह दी।
बता दें की जिले में चुनाव से अपनी ड्यूटी हटवाने के लिए अब तक 2400 से अधिक कर्मचारियों के आवेदन जिला निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचे हैं जिसमें करीब 800 लोगों को छूट भी मिली है लेकिन कोरोना का हवाला देकर ड्यूटी हटवाने का यह पहले मामला सामने आया।
वहीं कोरोना पॉजिटिव आने के मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएमएचओ संजय मिश्रा ने बताया कि आरटीपीसीआर की जांच के बिना कोई जांच कन्फर्म नहीं मानी जाती और यदि प्राइवेट लैब में कोई सैंपल पॉजिटिव पाया जाता है तो उस लैब द्वारा इसकी जानकारी जिला चिकित्सालय में दी जाती है। जिन महिला प्रोफेसर की रिपोर्ट अभी पॉजिटिव आई है उनकी जांच RTPCR के द्वारा कराई जाएगी और यदि यह रिपोर्ट गलत पाई गई तो संबंधित प्राइवेट लैब पर नोटिस जारी कर जवाबी कार्यवाही की जायेगी।

Facebook



