कोविड-19 : मध्यप्रदेश में एक दिन में 12 से 14 वर्ष तक के 3.6 लाख से अधिक बच्चों का टीकाकरण
कोविड-19 : मध्यप्रदेश में एक दिन में 12 से 14 वर्ष तक के 3.6 लाख से अधिक बच्चों का टीकाकरण
भोपाल, 24 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश में एक ही दिन में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के 3.67 लाख से अधिक बच्चों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक (टीकाकरण) डॉ संतोष शुक्ला ने बृहस्पतिवार को पीटीआ-भाषा के साथ बातचीत में दावा किया कि देश में यह एक रिकॉर्ड है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को 12-14 आयु वर्ग के बच्चों की लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी। चौहान ने एक ट्वीट में कहा है कि राज्य के लोगों ने एक बार फिर जनभागीदारी से रिकॉर्ड बनाकर एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रदर्शित किया है।
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए बच्चों, अभिभावकों और स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी।
शुक्ला के अनुसार मध्य प्रदेश में बुधवार को 12-14 आयु वर्ग में टीकाकरण अभियान के पहले दिन कॉर्बीवैक्स वैक्सीन की 3,67,883 खुराकें लगाई हैं।
अधिकारी ने बताया कि इसकी तुलना में बुधवार को इस उम्रवर्ग में महाराष्ट्र में 2.07 लाख, राजस्थान में 1.98 लाख, पश्चिम बंगाल में 1.90 लाख, आंध्र प्रदेश में 1.15 लाख, गुजरात में 1.07 लाख, बिहार में 86,147, ओडिशा में 70,435 और तेलंगाना में 55,473 बच्चों को टीका लगाया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने व्यापक तौर पर फैली हुई आबादी के बीच तीन लाख से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया है। यह वास्तव में एक संगठित और अनुशासित अभियान है।’’
भाषा दिमो राजकुमार
राजकुमार

Facebook



