भोपाल: सीआरपीएफ जवान ने पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्महत्या की
भोपाल: सीआरपीएफ जवान ने पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्महत्या की
भोपाल, 30 जनवरी (भाषा) भोपाल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सिपाही ने बुधवार देर रात अपने घर में अपनी पत्नी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मिसरोद थाना प्रभारी एमआर भदौरिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यहां निकट सीआरपीएफ बंगरसिया शिविर में तैनात रविकांत वर्मा (35) ने देर रात करीब डेढ़ बजे अपनी पत्नी रेणु (32) की हत्या कर दी और फिर सीआरपीएफ नियंत्रण कक्ष, स्थानीय पुलिस और अपने मकान मालिक को फोन कर उसी सर्विस राइफल से खुद को भी गोली मार ली।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम कैपिटल ग्रीन कॉलोनी में घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भदौरिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घटना पारिवारिक कलह का नतीजा थी।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविकांत मध्यप्रदेश के भिंड जिले का रहने वाला था, और अपनी पत्नी एवं दो बच्चों (दो साल की लड़की और छह साल का लड़का) के साथ यहां बंगरसिया मिसरोद में सीआरपीएफ शिविर के पास रहता था।
उन्होंने बताया, “रविकांत बुधवार रात को क्वार्टर गार्ड की ड्यूटी पर था और रात करीब 10 बजे राइफल लेकर घर लौटा। तीन घंटे बाद सिपाही ने उस समय अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, जब उसके बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे।”
अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच जारी है।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन

Facebook



