5-year-old girl dies due to drowning in pond while playing
5-year-old girl dies due to drowning in pond while playing: दमोह। जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें शहर के धरमपुरा में एक 5 वर्ष कि मासूम बच्ची तलैया किनारे खेल रही थी, तभी वह तलैया में डूब गई, जिसमें उसकी मौत हो गई।
मामला शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के धरमपुरा का है, जहां 5 वर्ष कि मासूम बच्ची तलैया में डूब गई, जिसमें उसकी दर्दनाक मौटा हो गई। घटना के बाद बच्ची के शव को देर रात जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है, जहां उसकी आज पोस्टमार्टम कार्यवाही कर शव परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा। मामले मे बताया जा रहा है कि, बच्ची का नाम अतीफा है, जो अपने घर से खेलने के लिए गई थी।
5-year-old girl dies due to drowning in pond while playing: जब बच्ची देर शाम तक अपने घर नहीं लौटी, तो उसकी तलाश कि गई, जिसके बाद जानकारी मिली कि बच्ची पास में बनी तलैया के पास खेल रही थी, तब वहाँ तलैया मे जाकर देखा गया, तो बच्ची डूबी हुई थी। बच्ची को इस हालत में देख तैलया से निकलकर देर रात जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले कि जाँच शुरू कर दी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें