Bees Attack In Damoh: सांसद पर मधुमक्खियों का हमला! निरीक्षण छोड़ भागे नेता-अफसर, मची अफरा-तफरी, 25 से अधिक लोग घायल

सांसद पर मधुमक्खियों का हमला! निरीक्षण छोड़ भागे नेता-अफसर....Bees Attack In Damoh: Bees attack on MP! Leaders and officers ran away

Modified Date: May 22, 2025 / 04:32 pm IST
Published Date: May 22, 2025 3:09 pm IST

दमोह: Bees Attack In Damoh: जिले के सीतानगर क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक सिंचाई परियोजना के निरीक्षण के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में दमोह के सांसद राहुल लोधी सहित लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी, पत्रकार और अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं।

Read More : Khandwa Liquor Shop Dispute: शराब ठेके को लेकर जमकर हुआ बवाल! पथराव में महिलाएं समेत कई घायल, छह लोग हिरासत में

Bees Attack In Damoh: मिली जानकारी के अनुसार सांसद राहुल लोधी आज सीतानगर में निर्माणाधीन सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हुए थे। संसाद के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी और पुलिस बल भी मौजूद था। निरीक्षण के दौरान अचानक मधुमक्खियों का एक बड़ा झुंड वहां पहुंच गया और सभी पर हमला बोल दिया।

 ⁠

Read More : Bijapur Naxal Encounter Update: 27 माओवादियों को ढेर करने के बाद बीजापुर लौटे सुरक्षा बल, बैकअप पार्टी भी सुरक्षित वापस आई

Bees Attack In Damoh: अचानक मधुमक्खियों के हमले से अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बता दे की मधुमक्खियों की झुण्ड ने सांसद राहुल लोधी को भी नहीं छोड़ा साथ ही इस हमले में क्षेत्र की थाना प्रभारी (टीआई) रचना मिश्रा, कुछ पत्रकार और अन्य अधिकारी भी घायल हुए। घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। गनीमत यह रही कि किसी की हालत गंभीर नहीं है और समय रहते सभी को बचा लिया गया जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।