Damoh News: शर्मनाक! बीजेपी नेता ने दी 4 साल की बच्ची के साथ रेप करने की धमकी, जानें पूरा मामला
BJP leader threatened to rape girl child बीजेपी नेता और नपा अध्यक्ष के बेटे ने दी धमकी, 4 साल बच्ची के साथ रेप की दी धमकी
BJP leader threatened to rape girl child
BJP leader threatened to rape girl child: दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बीजेपी नेता और नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे ने पथरिया की नगर पालिका सीएमओ को फओन कर ऐसी धमकी दी जिसे जानकर उसके होश फोख्ता हो गए।
BJP leader threatened to rape girl child: दरअसल बीजेपी नेता और नपा अध्यक्ष के बेटे ने CMO ज्योति सुनेरे को फोन कर धमकी दी है। उन्होंने फोन पर 4 साल की बच्ची के साथ रेप करने की बात कही। ये बात सुनते ही ज्योति सुनेरे ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Employess Bonus Announced: कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने बोनस का किया ऐलान, मिलेंगे इतने रुपए
ये भी पढ़ें- Pakistan Airline Cancelled: कंगाली की कगार पर पाकिस्तान, अब हवाई यात्रा पर गहराया संकट, उड़ाने रद्द, जानें वजह

Facebook



