Damoh Assembly Election 2023: दमोह विधानसभा सीट के लिए भाजपा ने तय किया नाम, ये होंगे उम्मीदवार
Damoh Assembly Election 2023: दमोह विधानसभा सीट के लिए भाजपा ने तया किया नाम, ये होंगे उम्मीदवार! Damoh BJP candidate Name
दमोह: Damoh BJP candidate Name जैसे-जैसे चुनाव की घड़ी नजदीक आती है, वैसे-वैसे नेताओं और सियासी दलों की सक्रियता भी बढ़ जाती है। मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव में सरगर्मी बढ़ रही है। नेता और सियासी दल जनता के दरबार में अपनी उपलब्धियां बताने और विरोध पक्ष की खामियां गिनाने में लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच मध्यप्रदेश के 64 उम्मीदवारों के संभावित नाम सामने आ चुके हैं। हालांकि अभी पार्टी ने अधिकारिक तौर पर उम्मीवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है।
Damoh BJP candidate Name बता दें कि भाजपा ने बीते दिनों विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी की थी। जारी सूची में 39 उम्मीदवारों का नाम शामिल था। अब 64 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं, जिनकी टिकट लगभग तय मानी जा रही है।
बात करें दमोह सीट से यहां भाजपा सिद्धार्थ मलैया पर भाजपा दांव खेल सकती है। सिद्धार्थ मलैया पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे हैं। बता दें, दमोह के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह को 17,000 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था और कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन चुनाव जीते थे। राहुल सिंह ने हार के लिए मलैया परिवार को जिम्मेदार ठहराया था और पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया था। इसके बाद संगठन ने कार्रवाई करते हुए पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को नोटिस जारी किया था और उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया सहित पांच मंडल अध्यक्ष को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था। लेकिन कुछ समय बाद ही जयंत मलैया और सिद्धार्थ मलैया की पार्टी में वापसी हो गई थी।

Facebook



