चुनावी साल में मजबूत हो रही कांग्रेस, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ली पार्टी की सदस्यता

Dharmendra katare join congress धमेंद्र कटारे अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में हुए शामिल, कमलनाथ ने दिया धन्यवाद

चुनावी साल में मजबूत हो रही कांग्रेस, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ली पार्टी की सदस्यता

Dharmendra katare join congress

Modified Date: July 22, 2023 / 02:30 pm IST
Published Date: July 22, 2023 2:30 pm IST

Dharmendra katare join congress: दमोह। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को चंद ही महीनों का समय बाकि है। इससे पहले पार्टी छोड़ने और पार्टी ज्वाइन करने का दौर जारी है। हाल ही में जिले की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। आज पथरिया विधानसभा के जिला पंचायत उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कटारे ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। धर्मेंद्र कटारे दल बल के साथ विशाल रैली लेकर दमोह से भोपाल पहुंचे। बता दें उनके काफिले में करीब 500 वाहन शामिल थे।

कमलनाथ के सामने ली सदस्यता

Dharmendra katare join congress: भोपाल पहुंचे धर्मेंद्र कटारे ने पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। बता दें धर्मेंद्र कटारे शुरू से बीजेपी के नजदीकी माने जाते थे। हालांकि इसके पहले उन्होंने अभी तक कभी कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की थी। लेकिन शुक्रवार को अचानक उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

कमलनाथ ने दिया धन्यवाद

Dharmendra katare join congress: धर्मेंद्र कटारे के पार्टी ज्वाइन करने पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने धर्मेंद्र कटारे और उनके समर्थकों को धन्यवाद दिया। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि प्रश्न किसी उम्मीदवार का नहीं, 4 महीने में चुनाव है। ये उम्मीदवारों का चुनाव नहीं, केवल पार्टी का नहीं है, अगले 4 महीने के लिए सच्चाई का साथ मत छोड़िएगा। 15 महीने की सरकार में आधा समय आचार संहिता में निकल गया। जिसके बाद हमने 27 लाख किसानों का कर्ज़ा माफ़ किया। इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आते ही घोषणा की मशीन डबल स्पीड से चलती है।

 ⁠

दमोह में कांग्रेस को मिलेगी मजबूती

Dharmendra katare join congress: धर्मेंद्र कटारे बटियागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में रोजगार सहायक के पद पर भी रह चुके हैं। कटारे ने अपनी पत्नी मंजू कटारे को पिछले चुनाव में किशनगंज क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के लिए उम्मीदवार बनाया जिसमें मंजू लता बड़े अंतर से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थी। इसके बाद में वह जिला पंचायत उपाध्यक्ष भी बन गई थी। दोनों अभी तक निर्दलीय थे किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं किया था।

ये भी पढ़ें- “जिन्होंने इतिहास नहीं पढ़ा वह मेरे बारे में बोल रहे हैं, इसलिए…” केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, जानें किस पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें- बीजेपी में लगी इस्तीफों की झड़ी, प्रदेश में इस मामले में बनी तनाव की स्थिति, जानें क्या है पूरा मामला

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...