Explosion in firecracker factory: पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका, मजदूर के उड़े चीथड़े, 3 लोगों की मौत, कई घायल
Explosion in Damoh firecracker factory पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका, मजदूर के उड़े चीथड़े, 3 लोगों की मौत, कई घायल
Explosion in Damoh firecracker factory
दमोह। दमोह में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ है। इस हादसे में जानकारी मिली है कि 3 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हो गए हैं। वहीं, एक की हालत को देखते हुए जबलपुर रिफर कर दिया गया है।
Read more: Chintamani Maharaj join BJP: भाजपा में शामिल हुए चिंतामणि महाराज, क्या अब टीएस बाबा के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव..?
बता दें कि ये पटाखा फैक्ट्री फुटेरा वार्ड में चल रहा था। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। मलबे में दबे लोगों को पुलिस ने निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना स्थल पर दमोह एसपी सुनील कुमार तिवारी के साथ ही अन्य अधिकारी, पुलिस बल प्रशासन, नगर पालिका का अमला पहुंच गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं। पटाखा फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में बारूद होने की आशंका है, जिससे फिर धमाके हो सकते हैं। मलबे से घायलों को निकाला गया है।

Facebook



