Damoh News: बहु से हुई छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, आरोपियों ने पिता-पुत्र का किया ऐसा हाल, जानकर कांप उठेगी रूह

बहु से हुई छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, आरोपियों ने पिता-पुत्र का किया ऐसा हाल, जानकर कांप उठेगी रूह Had to protest against the molestation of daughter-in-law,

Damoh News: बहु से हुई छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, आरोपियों ने पिता-पुत्र का किया ऐसा हाल, जानकर कांप उठेगी रूह

Father and son attacked for protesting daughter-in-law's molestation

Modified Date: April 17, 2023 / 01:04 pm IST
Published Date: April 17, 2023 1:04 pm IST

Father and son attacked for protesting daughter-in-law’s molestation: दमोह। जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र से एक मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें पिता पुत्र पर जानलेवा हमला किया गया है। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

READ MORE: इस इलाके में बंद हुई बाइक एम्बुलेंस सेवा, बढ़ सकती है गर्भवती महिलाओं की मुश्किलें 

मामले में जानकारी देते हुए घायल बेटे ने बताया कि, उसका नाम राजू पटेल है, तथा पिता का नाम इमरत है, जो गैसाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि उनकी बहू के साथ गांव के ही मथुरा और छोटू ने छेड़छाड़ की थी, जिसका विरोध किया। दोनो जब रोकने के लिए उनके पास गए, तभी उन्होंने कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया, जिसमे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

READ MORE: जर्जर सड़क से परेशान ग्रमीणों ने किया अनोखा प्रदर्शन, देखकर हर कोई रह गया दंग 

Father and son attacked for protesting daughter-in-law’s molestation: दोनों घायल पिता-पुत्र को 108 कि मदद से हटा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण देर रात जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जहा उनका इलाज किया जा रहा है, वही मामले में पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। IBC24 से जितेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में