बालिका छात्रावास में अव्यवस्था और आटे में कीड़े देख भड़की विधायक रामबाई, CM शिवराज पर साधा निशाना, वीडियो वायरल…

patharia mla rambai latest video viral : निरीक्षण के दौरान विधयक रामबाई की वार्डन के साथ जमकर बहस हुई। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल...

बालिका छात्रावास में अव्यवस्था और आटे में कीड़े देख भड़की विधायक रामबाई, CM शिवराज पर साधा निशाना, वीडियो वायरल…

patharia mla rambai latest video viral

Modified Date: July 17, 2023 / 06:21 pm IST
Published Date: July 17, 2023 5:49 pm IST

patharia mla rambai latest video viral : दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में हॉस्टल की छात्राएं कैंपस में खुले में नहाते नजर आ रही थीं। दलित वर्ग की नाबालिग बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर उठने लगे हैं। जिसके बाद पथरिया विधायक रामबाई ने छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधयक रामबाई की वार्डन के साथ जमकर बहस हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

read more : दुल्हन के प्यार करने का स्टाइल दूल्हे को दे गया जिंदगी भर का गम, कभी न भूल पाएगा शादी के बाद की वो रात

patharia mla rambai latest video viral : इतना ही नहीं विधायक ने जब देखा कि छात्रावास में अवस्थ्याओं का अंबार लगा हुआ है और साथ ही आटे में कीड़े हैं तो वार्डन पर भड़क गई। विधायक रामबाई ने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि छात्रावास में खुद की बेटी होती तो क्या प्रशासन क्या करती? बता दें कि ये पूरा मामला पथरिया तहसील के बालिका छात्रावास का है।

 ⁠

read more : Ambikapur News: बारिश के मौसम में नगर निगम ने लिया अजीबोगरीब फैसला, सुनकर उड़े लोगों के होश

विधायक रामबाई ने जब हॉस्टल में मौजूद छात्राओं से बात की उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई। विधायक को बताया गया कि हॉस्टल में उन्हें खाना तक नसीब नहीं हो रहा है। प्रशासन ने वीडियो कांड के बाद वॉर्डन और रसोइया हटा दिए हैं। साथ ही हॉस्टल मेस की गोदाम में ताला लगा दिया है। ऐसे में बच्चियों को खाना के लिए राशन तक नहीं मिल पा रहा है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years