Stealing god’s jewelery : मंदिर से मुकुट और छत्र चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने दबोचा, चोरी के सामान बरामद

stealing god's jewelery मंदिर से मुकुट और छत्र चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने दबोचा, चोरी के सामान बरामद

  •  
  • Publish Date - October 7, 2022 / 07:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

stealing god's jewelery

stealing god’s jewelery दमोह:  बीते दिनों 16 वा 17 सितंबर की दरम्यानी रात में गैसाबाद थाना क्षेत्र के, ग्राम सकोर के श्री हनुमान मंदिर परिषर में से हनुमान जी का मुकुट तथा गणेश जी का छत्र सहित अन्य चांदी की सामग्री जिसका बजन करीब 4 किलो तथा करीबन 21 हजार से ज्यादा की नगद राशि पर चोरो के द्वारा हाथ साफ कर दिया गया था। जिसके बाद जानकारी लगते ही मोके पर पहुची पुलिस ने तत्काल मामले में जांच शुरू कर दी।ओर मोके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर चोरो के खिलाप सबूत जुटाना शुरू कर दिया। वही मामले में जांच करते हुए आखिरकार गैसाबाद पुलिस की मेहनत रंग लाई है।

Read More: वंदे भारत एक्सप्रेस फिर हुई दुर्घटना का शिकार, क्षतिग्रस्त हुआ इंजन, दो दिन के अंदर दूसरी घटना 

stealing god’s jewelery पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा,वही मामले में जानकारी देते हुए आज दमोह पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है। बता दें की पुलिस ने मामले में जिन आरोपियों को पकड़ा है। वो सागर जिले के रहने वाले है। बता दें की पकड़े गए आरोपियों के नाम जितेंद्र उर्फ जित्तू पिता मुन्ना लाल गौड़ उम्र करीब 26 वर्ष निवासी दीधोनिया सुर्खी जिला सागर ,तथा राहुल उर्फ बिजय पिता मुन्ना लाल लाडिया उम्र करीब 29 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 अटा थाना रहली जिला सागर है।

Read More: PM Kisan FPO Yojana: किसानों की लगी लॉटरी, केंद्र सरकार बिना ब्याज दे रही 15 लाख रुपए का लोन! तुरंत करें अप्लाई 

stealing god’s jewelery वही मामले में एक आरोपी रोहन उर्फ ताबड़े निवासी मोठार थाना गढ़ाकोटा जिला सागर अभी फरार चल रहा है,जिसकी तलाश की जा रही है। चोरी का आखिरकार दमोह पुलिस ने आरोपियों को दबोचकर खुलासा कर दिया,वही मामले में जानकारी देते हुए दमोह पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने कबूल किया है कि,आरोपी कुछ दिन पहले मंदिर में दर्शन करने आये थे। जिसके बाद आरोपियों ने चोरी की साजिश रच कर घटना को अंजाम दे दिया,वही आरोपियों से पुलिस को 1 लाख 65 हजार का मशरूखा आरोपियों के पास से बरामद हुआ है।

Read More: एक बार फिर लाइमलाइट में आई ये पॉपुलर एक्ट्रेस, भाई की शादी अटेंड करने पहुंची मायके, फैंस बोल ‘ब्यूटी क्वीन’, देखें वायरल वीडियो