stealing god's jewelery
stealing god’s jewelery दमोह: बीते दिनों 16 वा 17 सितंबर की दरम्यानी रात में गैसाबाद थाना क्षेत्र के, ग्राम सकोर के श्री हनुमान मंदिर परिषर में से हनुमान जी का मुकुट तथा गणेश जी का छत्र सहित अन्य चांदी की सामग्री जिसका बजन करीब 4 किलो तथा करीबन 21 हजार से ज्यादा की नगद राशि पर चोरो के द्वारा हाथ साफ कर दिया गया था। जिसके बाद जानकारी लगते ही मोके पर पहुची पुलिस ने तत्काल मामले में जांच शुरू कर दी।ओर मोके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर चोरो के खिलाप सबूत जुटाना शुरू कर दिया। वही मामले में जांच करते हुए आखिरकार गैसाबाद पुलिस की मेहनत रंग लाई है।
stealing god’s jewelery पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा,वही मामले में जानकारी देते हुए आज दमोह पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है। बता दें की पुलिस ने मामले में जिन आरोपियों को पकड़ा है। वो सागर जिले के रहने वाले है। बता दें की पकड़े गए आरोपियों के नाम जितेंद्र उर्फ जित्तू पिता मुन्ना लाल गौड़ उम्र करीब 26 वर्ष निवासी दीधोनिया सुर्खी जिला सागर ,तथा राहुल उर्फ बिजय पिता मुन्ना लाल लाडिया उम्र करीब 29 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 अटा थाना रहली जिला सागर है।
stealing god’s jewelery वही मामले में एक आरोपी रोहन उर्फ ताबड़े निवासी मोठार थाना गढ़ाकोटा जिला सागर अभी फरार चल रहा है,जिसकी तलाश की जा रही है। चोरी का आखिरकार दमोह पुलिस ने आरोपियों को दबोचकर खुलासा कर दिया,वही मामले में जानकारी देते हुए दमोह पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने कबूल किया है कि,आरोपी कुछ दिन पहले मंदिर में दर्शन करने आये थे। जिसके बाद आरोपियों ने चोरी की साजिश रच कर घटना को अंजाम दे दिया,वही आरोपियों से पुलिस को 1 लाख 65 हजार का मशरूखा आरोपियों के पास से बरामद हुआ है।