Damoh News

Damoh News: दर्जी ने समय पर नहीं किया ये काम, दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद, विशेष समुदाय के लोगों ने किया हंगामा, जानिए पूरा माजरा

Damoh News: दर्जी के द्वारा समय पर कपड़ा ना सिल कर देना इतना महंगा पड़ गया कि जमकर दोनों पक्ष में मारपीट हो गई । हजारों की संख्या मे भीड़ इकट्ठा कर जमकर हंगामा किया गया

Edited By :   |  

Reported By: Jitendra Kumar Goutam

Modified Date:  February 4, 2024 / 02:32 PM IST, Published Date : February 4, 2024/1:59 pm IST

दमोह। दर्जी के द्वारा समय पर कपड़ा ना सिल कर देना इतना महंगा पड़ गया कि जमकर दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। मारपीट का मामला थाने तक जा पहुंचा जहां पूरे शहर की शांति व्यवस्था में खलल पड़ गया। दमोह मे शनिवार की देर रात एक दर्जी और ग्राहक के बीच समय पर कपड़ा सिलकर न देने के विवाद का मामला इतना बढ़ गया कि कोतवाली मे विशेष समुदाय के हजारों लोगो ने एकत्रित होकर जमकर हंगामा किया। वही जब मामला हद से ज्यादा बड़ा तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया। उसके बाद दमोह शहर को पुलिस ने छावनी मे तब्दील कर शांति व्यवस्था कायम की गई।

Read more: Pendra Road Accident: एक बार फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, ट्रेलर की चेपट में आने से बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत

दरअसल, मामले मे बताया जा रहा है की, इस पूरे मामला की शुरुआत दमोह के जेल के बाजू मे बनी एक दर्जी की दुकान से शुरू हुआ। जहां पर दो तीन युवकों के द्वारा दर्जी की दुकान पर जाकर कपडे़ समय पर सिलकर न देने से बहस हो गई। वही घटना मे गाली गलौज होते देख वही पास मे मौजूद मस्जिद मे से समुदाय विशेष कुछ लोग बाहर निकलकर आये ओर बीच बचाव करने का प्रयास किया। मगर मामला बढ़ गया, जिसके समुदाय विशेष के लोगो के द्वारा कोतवाली थाना मे हजारों की संख्या मे भीड़ इकट्ठा कर जमकर हंगामा किया गया। और नारेबाजी कर उग्र प्रदर्शन करने पर आमादा हो गए। वही जब मामले मे कोतवाली थाना प्रभारी ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया।

समुदाय विशेष की भीड़ ने कोतवाली थाना प्रभारी के साथ ही धक्का मुक्के कर दिया जमकर अभद्रता की । जिसके बाद हालात बिगड़ता देख दमोह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा तथा CSP अभिषेक तिवारी ने मोर्चा सँभालते हुए भीड़ पर हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। और देखते ही देखते दमोह शहर मे भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात कर तत्काल फ्लेग मार्च निकाला गया। ओर मामले को कंट्रोल मे लिया गया। वही इस घटना के सम्बन्ध मे दमोह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की मामले मे जाँच की जा रही है। जो भी जाँच मे आगे तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp