Damoh Crime News: गौवंश की बर्बरता से हत्या.. अज्ञात आरोपियों ने बेदर्दी से ली जान, जांच में जुटी पुलिस

Damoh Crime News: गौवंश की बर्बरता से हत्या.. अज्ञात आरोपियों ने बेदर्दी से ली जान, जांच में जुटी पुलिस

Damoh Crime News: गौवंश की बर्बरता से हत्या.. अज्ञात आरोपियों ने बेदर्दी से ली जान, जांच में जुटी पुलिस

Damoh Crime News/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: May 26, 2025 / 12:59 pm IST
Published Date: May 26, 2025 12:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्राम चंडी चोपरा में गाय की बर्बरता से हत्या
  • अज्ञात आरोपियों ने पत्थर से कुचलकर की हत्या
  • जबेरा थाना क्षेत्र के ग्राम चंडी चोपरा की घटना

Damoh Crime News:  दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह से एक दिल हदला देने वाला मामला सामने आया है, जहां ग्राम चंडी चोपरा में गाय की बर्बरता से हत्या की गई। बताया जा रहा है कि, अज्ञात आरोपियों ने पत्थर से कुचलकर की गौवंश की हत्या की है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। जबेरा थाना क्षेत्र के ग्राम चंडी चोपरा की यह घटना बताई जा रही है।

Read More: Cyber Commandos: जल, थल और वायु के बाद अब साइबर कमांडो की बारी..! डिजिटल वॉर से निपटने के लिए तैयार हुई स्पेशल टीम, जानें कैसे करेंगे काम 

बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब गौवंश की हत्या की हो, इससे पहले भी दमोह जिले में गर्भवती गाय की हत्या का मामला सामने आ चुका है। दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के सीताबाड़ी  इलाके में बीते 7 मार्च 2025 को एक गर्भवती गाय की हत्या कर दी गई थी। मामले की सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के सदस्य सीताबाड़ी पहुंचे। जहां आरोपियों ने उन पर गोलियां चला दीं। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, इसकी जानकारी लगते ही पुलिस पहुंची और तीन से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Read More: Jiwaji University News: खतरे में छात्रों का भविष्य..! 35 से ज्यादा महाविद्यालयों में बंद होंगे कई कोर्स, इस वजह से लिया बड़ा फैसला 

Damoh Crime News:  वेटरनरी डॉक्टर आरके असाटी ने पोस्टमॉर्टम के बाद बताया कि गाय के शरीर के सभी अंग अलग-अलग कर दिए गए थे। गाय के पेट में चार से पांच माह का बछड़ा था, जो कुछ समय तक जिंदा रहा, लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई।

 ⁠

 

 


लेखक के बारे में