Women singing bhajans were beaten with sticks
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वे आए दिन बिना पुलिस से डरे दबंगई करते नजर आते हैं। इसी बीच दमोह पथरिया थाना क्षेत्र के गंज चिरोला से एक घटना सामने आई है, जहां दबंगो ने भजन गा रही महिलाओं की लाठी-डडों से पिटाई कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, गंज चिरोला में देर रात दबंगो ने भजन गा रही महिलाओं की लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि गणेश उत्सव में दान के पैसों को लेकर विवाद हुआ था। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।