Datia Accident news
Datia Accident news: दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में पलट गया। इस घटना में कई लोगों की मौत की खबर सामने आ रहा है। अलावा इसके 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर हैं। मिली जानकारी के अनुसार, घटना दतिया के बुहारा नदी का है। जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर बुहारा नदी में गिर गया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही कई लोगों ने दम तोड़ दिया।
Datia Accident news: वही इस हादसे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में एक बुजुर्ग महिल शामिल है। इसके अलावा 3 लोग गंभीर रुप से घायल है जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। आगे मिश्रा ने कहा कि घायलों का इलाज हमारी पहली प्राथमिकता है।
Datia Accident news: बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे इसी दौरान निर्माणधीन पुल की सड़क पर टायर के फंसने से ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में पलट गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू की टीम ने बचाव और राहत कार्य जारी है।
ये भी पढ़ें- बरसात में सब्जी के दाम ने रुलाया, 100 रुपए प्रति किलो बिक रही सब्जी, जानें वजह
ये भी पढ़ें- बन रहा ये विशेष राजयोग, इन चार राशियों के जातकों के बदल जाएंगे दिन, नौकरी-इंक्रीमेंट सहित व्यापार में होगा लाभ