Datia Jadu Tona News Today: युवक ने जलती चिता से निकाली खोपड़ी, घर ले जाकर पूरी रात सोया उसके साथ, फिर जो हुआ उसे जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Datia Jadu Tona News Today: युवक ने जलती चिता से निकाली खोपड़ी, घर ले जाकर पूरी रात सोया उसके साथ, फिर जो हुआ उसे जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
- जलती चिता से खोपड़ी निकाली और चिता की राख को अपने शरीर पर मला
- खोपड़ी को पूरी रात उसे अपने पास रखकर सोया
- बल्ली और मृतक मूलचंद्र के बीच पुरानी दुश्मनी थी
दतिया: Datia Jadu Tona News Today जिले के एक गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक युवक ने जलती चिता से उसकी खोपड़ी निकाली फिर उसकी चिता की राख को अपने शरीर पर लगाया। इतना ही नहीं युवक मृतक की खोपड़ी को घर ले जाकर पूरी रात उसके साथ सोया रहा। दूसरी ओर जैसे ही मामले की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो पंचायत बुलाई गई और खोपड़ी को फिर से श्मशान में रखवाया गया। साथ ही समाज के लोगों ने युवक का सामाजिक बहिस्कार कर दिया। फिलहाल मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
जलती चिता से निकाल ली खोपड़ी
Datia Jadu Tona News Today मिली जानकारी के अनुसार मामला झिरका बाग गांव का है, जहां रहने वाले मूलचंद्र कुशवाहा की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार गांव के श्मशान में कर दिया गया। वहीं, जब गांव के लोग मूलचंद्र के शव का अंतिम संस्कार कर घर लौट आए तो गांव का ही बल्ली श्मशान पहुंचा और जलती चिता से मूलचंद्र की खोपड़ी निकाल लिया। इतना ही नहीं बल्ली ने मूलचंद्र की चिता की राख भी अपने शरीर पर लगा लिया। इसके बाद बल्ली खोपड़ी लेकर घर आ गया। बताया गया कि बल्ली और मूलचंद्र एक दूसरे के घोर विरोधी थे।
रात भर सोया खोपड़ी के साथ
बल्ली की हरकतों की जानकारी जब गांव में पता चली तो हड़कंप मच गया और कुशवाहा समाज ने पंचायत बुलाई गई। पंचायत में पंचों ने बल्ली को समाज से बहिष्कृत करने का फैसला किया, साथ ही 5100 रुपए अर्थदंड भी लगाया। पंचायत ने समाज के लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि बल्ली को समाज का कोई भी व्यक्ति अपने घर भी नहीं बुलाएगा।
पंचायत ने किया सामाजिक बहिष्कार
दूसरी ओर बल्ली से जब पूरे मामले की जानकारी ली गई तो मूलचंद्र कुशवाहा के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बल्ली की मानें तो जब मामले की जानकारी मूलचंद्र के परिवार के लोगों को हुई तो उसके परिजन घर पहुंचे और उसे बांधकर बेरहमी से पिटाई करने लगे। बल्ली ने बताया कि उसके परिजनों ने मारने के साथ-साथ गंदगी भी खाने पर मजबूर किया। बल्ली का कहना है कि ये पहले टोना टोटका के लिए खुद ले जाते थे और बाद मंदिर में निर्माण कार्य के लिए राशि मांग रहे था। इसी गुस्से में हमने ऐसा काम किया है।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
फिलहाल मृतक पक्ष ने बल्ली के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सिविल लाइन थाना टीआई वैभव गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अन्धविश्वास की जड़े अब भी क़ायम हैं इसलिए अगर वहां ऐसी घटनाएं हो रही तो कोई नई की बात नहीं है। लेकिन अगर शहर में तंत्र मंत्र और अंधविश्वास के घालमेल से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आएं तो हैरानी के साथ शासन की उन योजनाओं पर भी सवाल खड़े होते हैं जो करोड़ों रुपए खर्च करके समाज में साक्षरता और सजगता के चलाई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें
- India vs New Zealand 3rd ODI: आज होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा महामुकाबला, किंग कोहली पर होगी सबकी नजरें, सुरक्षा के इंतजाम आपको कर देंगे हैरान
- Garena Free Fire Max Code Today: बस एक क्लिक और रिवॉर्ड पक्के! 18 जनवरी के रिडीम कोड जारी, मिनटों में पाएं डायमंड, हथियार और ढेरों इनाम
- CG Collector Guideline 2026: छत्तीसगढ़ में पहली बार लागू हो रहा है डायनेमिक कलेक्टर गाइडलाइन सिस्टम, अब कभी भी बदल सकती हैं जमीन की कीमतें, एक क्लिक में जानिए सब कुछ

Facebook


