India vs New Zealand 3rd ODI: आज होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा महामुकाबला, किंग कोहली पर होगी सबकी नजरें, सुरक्षा के इंतजाम आपको कर देंगे हैरान

India vs New Zealand 3rd ODI: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा

India vs New Zealand 3rd ODI: आज होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा महामुकाबला, किंग कोहली पर होगी सबकी नजरें, सुरक्षा के इंतजाम आपको कर देंगे हैरान

India vs New Zealand 3rd ODI/Image Source- BCCI

Modified Date: January 18, 2026 / 10:40 am IST
Published Date: January 18, 2026 10:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मुकाबला आज।
  • इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला।
  • विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होगी सबकी नजरें।

India vs New Zealand 3rd ODI: इंदौर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा (India vs New Zealand 3rd ODI) टीम इंडिया ने वडोदरा में खेला गया पहला मैच जीता था, लेकिन राजकोट में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। राजकोट में जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में बराबरी की है।

रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया (Team India ODI Record)

India vs New Zealand 3rd ODI:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, टीम इंडिया मार्च 2019 के बाद अपने घरेलू मैदान पर कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं हारी है। ऑस्ट्रेलिया ने उस समय 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए भारत को 3-2 से हराया था। इस रिकॉर्ड को बरकार रखने के इरादे से (Team India ODI Record) टीम इंडिया मैदान में उतरेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेले जाना वाला मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।

काली मिट्टी से बनाई गई पिच (India vs New Zealand 3rd OD)

होलकर स्टेडियम की पिच काली मिटटी से बनी है और इसे सपाट बनाया गया है। आज के मुकाबले में सबकी नजरे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होंगी। अगर आज विराट कोहली शतक लगा लेते हैं तो वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। दरअसल, अगर आज कोहली शतक लगाते हैं, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

 ⁠

किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

India vs New Zealand 3rd ODI:  वहीं, अगर स्टेडियम में प्रवेश और सुरक्षा की बात की जाए तो, आज खेले जाने वाले मुकाबले को देखने पहुंचे दर्शकों को (India vs New Zealand 3rd ODI) 11 बजे से स्टेडियम में प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा। मैच की सुरक्षा के लिए तीन स्तर पर इंतजाम किए हैं। स्टेडियम में बोटल, रेडियो, कैमरा, हेलमेट या अन्य जलनशील पदार्थ ले जाना प्रतिबंधित है। वहीं सुरक्षा के मद्दे नजर स्टेडियम पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर राखी जाएगी।

इन्हे भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.