Datia News: दतिया के पीतांबरा पीठ मंदिर की संध्या आरती में भक्ति में लीन थे भक्त, अचानक हुआ बड़ा हादसा, मुख्य द्वार के 8 पिलर अचानक गिरे, फिर जो हुआ…
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दतिया स्थित पीतांबरा पीठ मंदिर में बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंदिर के मुख्य द्वार पर बनाए जा रहे निर्माणाधीन 8 पिलर अचानक भरभराकर गिर पड़े।
datia news/ image source: wikipedia
- दतिया के पीतांबरा पीठ मंदिर में बुधवार शाम हादसा।
- निर्माणाधीन मुख्य द्वार के 8 पिलर भरभराकर गिर गए।
- घटना संध्या आरती के समय हुई।
Datia News: दतिया: मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दतिया स्थित पीतांबरा पीठ मंदिर में बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंदिर के मुख्य द्वार पर बनाए जा रहे निर्माणाधीन 8 पिलर अचानक भरभराकर गिर पड़े।
कैसे हुआ हादसा ?
Datia News: यह हादसा उस समय हुआ जब मंदिर परिसर में संध्या आरती चल रही थी और श्रद्धालुओं की आवाजाही भी सामान्य रूप से जारी थी। अचानक तेज आवाज के साथ पिलरों के गिरने से वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। मंदिर प्रशासन के अनुसार, मुख्य प्रवेश द्वार को नया स्वरूप देने के लिए निर्माण कार्य कई दिनों से चल रहा था।
बुधवार को शाम लगभग आरती के समय पिलरों में दरार आने के बाद वे कुछ ही मिनटों में जमीन पर गिर गए। मंदिर प्रबंधन ने तुरंत सुरक्षा व्यवस्था संभाली और श्रद्धालुओं को उस हिस्से से दूर किया। गनीमत यह रही कि पिलर निर्माणाधीन क्षेत्र में श्रमिक और श्रद्धालु मौजूद नहीं थे, अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची
Datia News: घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन, नगर निगम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर दिया गया। सुरक्षा के लिहाज से मुख्य द्वार के आसपास आवागमन बंद कर दिया गया है, जबकि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश के वैकल्पिक मार्ग खोले गए हैं। मंदिर समिति ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।
दतिया जिले में यह मंदिर धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है। यहाँ प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में निर्माणाधीन क्षेत्र के गिरने की घटना को बेहद गंभीर माना जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Pension Recovery Order Issued: इन पेंशनधारकों के खातों से वापस लिया जाएगा पेंशन का पैसा!.. सरकार ने दिए सख्त निर्देश, जानें क्या है फैसले की वजह
- Draupadi Murmu CG Visit: जनजातीय गौरव दिवस पर आज छत्तीसगढ़ को बहुत बड़ा सरप्राइज..! राष्ट्रपति मुर्मू का दौरा लेकर अंबिकापुर में कयास तेज, आखिर क्या होने वाला है खास

Facebook



