Datia News: दतिया के पीतांबरा पीठ मंदिर की संध्या आरती में भक्ति में लीन थे भक्त, अचानक हुआ बड़ा हादसा, मुख्य द्वार के 8 पिलर अचानक गिरे, फिर जो हुआ…

मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दतिया स्थित पीतांबरा पीठ मंदिर में बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंदिर के मुख्य द्वार पर बनाए जा रहे निर्माणाधीन 8 पिलर अचानक भरभराकर गिर पड़े।

Datia News: दतिया के पीतांबरा पीठ मंदिर की संध्या आरती में भक्ति में लीन थे भक्त, अचानक हुआ बड़ा हादसा, मुख्य द्वार के 8 पिलर अचानक गिरे, फिर जो हुआ…

datia news/ image source: wikipedia

Modified Date: November 20, 2025 / 08:04 am IST
Published Date: November 20, 2025 8:04 am IST
HIGHLIGHTS
  • दतिया के पीतांबरा पीठ मंदिर में बुधवार शाम हादसा।
  • निर्माणाधीन मुख्य द्वार के 8 पिलर भरभराकर गिर गए।
  • घटना संध्या आरती के समय हुई।

Datia News: दतिया: मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दतिया स्थित पीतांबरा पीठ मंदिर में बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंदिर के मुख्य द्वार पर बनाए जा रहे निर्माणाधीन 8 पिलर अचानक भरभराकर गिर पड़े।

कैसे हुआ हादसा ?

Datia News: यह हादसा उस समय हुआ जब मंदिर परिसर में संध्या आरती चल रही थी और श्रद्धालुओं की आवाजाही भी सामान्य रूप से जारी थी। अचानक तेज आवाज के साथ पिलरों के गिरने से वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। मंदिर प्रशासन के अनुसार, मुख्य प्रवेश द्वार को नया स्वरूप देने के लिए निर्माण कार्य कई दिनों से चल रहा था।

बुधवार को शाम लगभग आरती के समय पिलरों में दरार आने के बाद वे कुछ ही मिनटों में जमीन पर गिर गए। मंदिर प्रबंधन ने तुरंत सुरक्षा व्यवस्था संभाली और श्रद्धालुओं को उस हिस्से से दूर किया। गनीमत यह रही कि पिलर निर्माणाधीन क्षेत्र में श्रमिक और श्रद्धालु मौजूद नहीं थे, अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

 ⁠

घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची

Datia News: घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन, नगर निगम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर दिया गया। सुरक्षा के लिहाज से मुख्य द्वार के आसपास आवागमन बंद कर दिया गया है, जबकि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश के वैकल्पिक मार्ग खोले गए हैं। मंदिर समिति ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

दतिया जिले में यह मंदिर धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है। यहाँ प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में निर्माणाधीन क्षेत्र के गिरने की घटना को बेहद गंभीर माना जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।