Akanksha Jain Video: SDOP आकांक्षा जैन का वीडियो वायरल, रोते बच्चे को देख जागी ममता, गोद में उठाकर पिलाया दूध

SDOP Akanksha Jain video viral: बच्चा ठंड और भूख से तड़प रहा था, फिर क्या है उनके अंदर छिपी मां की ममता जाग गई, उन्होंने उस बच्चे को गोद में उठाकर उसे गर्म कपड़े पहनाए और कटोरी में दूध लेकर आहिस्ता आहिस्ता चम्मच से उसे दूध पिलाया।

Akanksha Jain Video: SDOP आकांक्षा जैन का वीडियो वायरल, रोते बच्चे को देख जागी ममता, गोद में उठाकर पिलाया दूध

Reported By: Arun Mishra,
Modified Date: January 25, 2026 / 10:27 pm IST
Published Date: January 25, 2026 10:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आकांक्षा जैन को सुनाई दी शिशु के रोने चीखने की आवाज 
  • कंजर डेरा पर कच्ची शराब बनने की खबर पर पहुंची थी SDOP
  • मासूम शिशु को छोड़कर भागी कंजर महिला के शिशु को पिलाया दूध

Datia news: शिशु शिशु होता है भले ही वह अपराधी का हो या आम इंसान का। और मां की ममता का कहना ही क्या। अधिकतम महिलाओं में वात्सल्यता तो होती ही है। (Datia SDOP Akanksha Jain video viral) उनका वात्सल्य कब जाग जाए यह कहना मुनासिब नहीं। ऐसा ही एक एक वाक्या दतिया में देखने को मिला है।

बता दें कि दतिया के चिरूला थाना क्षेत्र के गांव फुलरा में कंजर डेरा पर अवैध शराब बनने की खबर मिली थी। (Datia SDOP Akanksha Jain video) इसी बीच दतिया एसडीओपी आकांक्षा जैन भी पहुंची हुईं थीं। कंजरों को इस बात की भनक लग गई और वह घर छोड़कर भाग गए। घर पर यदि कोई बचाा था तो वह थे बच्चे।

आकांक्षा जैन को सुनाई दी शिशु के रोने चीखने की आवाज

इसी बीच एक शिशु के रोने चीखने की आवाज एसडीओपी आकांक्षा जैन को सुनाई दी।(Datia SDOP Akanksha Jain video)  घर के छत पर रोते बच्चे की आवाज सुनकर एसडीओपी वहां पहुंची तो बच्चा ठंड और भूख से तड़प रहा था, फिर क्या है उनके अंदर छिपी मां की ममता जाग गई, उन्होंने उस बच्चे को गोद में उठाकर उसे गर्म कपड़े पहनाए और कटोरी में दूध लेकर आहिस्ता आहिस्ता चम्मच से उसे दूध पिलाया। उनके ममतामई हाथों में बच्चे को मां का आभास हुआ और वह चुप हो गया।

कंजर डेरा पर कच्ची शराब बनने की खबर पर पहुंची थी SDOP

जाहिर है कि दतिया जिले के फुलरा गांव में कंजर डेरा पर कच्ची शराब बनने की खबर पर पहुंची SDOP दतिया आकांक्षा जैन के दो स्वरूप दिखाई दिए। (Datia SDOP Akanksha Jain video) एक तरफ तो कच्ची शराब पर कार्यवाही हो रही थी। जिसका नेतृत्व स्वयं एसडीओपी कर रहीं थी। दूसरी तरफ अपने मासूम शिशु को छोड़कर भागी कंजर महिला के शिशु को कटोरी में दूध लेकर चम्मच से दूध पिलाकर वात्सल्यता की झलक भी दिखाई दी। उनका यह वीडियो लोगों की काफी वाहवाही बटोर रहा है।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com