Akanksha Jain Video: SDOP आकांक्षा जैन का वीडियो वायरल, रोते बच्चे को देख जागी ममता, गोद में उठाकर पिलाया दूध
SDOP Akanksha Jain video viral: बच्चा ठंड और भूख से तड़प रहा था, फिर क्या है उनके अंदर छिपी मां की ममता जाग गई, उन्होंने उस बच्चे को गोद में उठाकर उसे गर्म कपड़े पहनाए और कटोरी में दूध लेकर आहिस्ता आहिस्ता चम्मच से उसे दूध पिलाया।
- आकांक्षा जैन को सुनाई दी शिशु के रोने चीखने की आवाज
- कंजर डेरा पर कच्ची शराब बनने की खबर पर पहुंची थी SDOP
- मासूम शिशु को छोड़कर भागी कंजर महिला के शिशु को पिलाया दूध
Datia news: शिशु शिशु होता है भले ही वह अपराधी का हो या आम इंसान का। और मां की ममता का कहना ही क्या। अधिकतम महिलाओं में वात्सल्यता तो होती ही है। (Datia SDOP Akanksha Jain video viral) उनका वात्सल्य कब जाग जाए यह कहना मुनासिब नहीं। ऐसा ही एक एक वाक्या दतिया में देखने को मिला है।
बता दें कि दतिया के चिरूला थाना क्षेत्र के गांव फुलरा में कंजर डेरा पर अवैध शराब बनने की खबर मिली थी। (Datia SDOP Akanksha Jain video) इसी बीच दतिया एसडीओपी आकांक्षा जैन भी पहुंची हुईं थीं। कंजरों को इस बात की भनक लग गई और वह घर छोड़कर भाग गए। घर पर यदि कोई बचाा था तो वह थे बच्चे।
आकांक्षा जैन को सुनाई दी शिशु के रोने चीखने की आवाज
इसी बीच एक शिशु के रोने चीखने की आवाज एसडीओपी आकांक्षा जैन को सुनाई दी।(Datia SDOP Akanksha Jain video) घर के छत पर रोते बच्चे की आवाज सुनकर एसडीओपी वहां पहुंची तो बच्चा ठंड और भूख से तड़प रहा था, फिर क्या है उनके अंदर छिपी मां की ममता जाग गई, उन्होंने उस बच्चे को गोद में उठाकर उसे गर्म कपड़े पहनाए और कटोरी में दूध लेकर आहिस्ता आहिस्ता चम्मच से उसे दूध पिलाया। उनके ममतामई हाथों में बच्चे को मां का आभास हुआ और वह चुप हो गया।
कंजर डेरा पर कच्ची शराब बनने की खबर पर पहुंची थी SDOP
जाहिर है कि दतिया जिले के फुलरा गांव में कंजर डेरा पर कच्ची शराब बनने की खबर पर पहुंची SDOP दतिया आकांक्षा जैन के दो स्वरूप दिखाई दिए। (Datia SDOP Akanksha Jain video) एक तरफ तो कच्ची शराब पर कार्यवाही हो रही थी। जिसका नेतृत्व स्वयं एसडीओपी कर रहीं थी। दूसरी तरफ अपने मासूम शिशु को छोड़कर भागी कंजर महिला के शिशु को कटोरी में दूध लेकर चम्मच से दूध पिलाकर वात्सल्यता की झलक भी दिखाई दी। उनका यह वीडियो लोगों की काफी वाहवाही बटोर रहा है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Raipur Sahitya Utsav 2026: रायपुर साहित्य उत्सव का समापन, राज्यपाल रामेन डेका ने कहा डिजिटल युग में भी बना रहेगा प्रिंट और साहित्य का महत्व, विजय शर्मा ने हर वर्ष आयोजन की कही बात
- Lormi husband murder News: बाथरूम जाने पर प्राइवेट पार्ट में हुई जलन, नाराज पत्नी ने सोते हुए पति पर कुल्हाड़ी से किए ताबड़तोड़ वार, फिर रची झूठी कहानी
- Padma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र समेत 5 हस्तियों को मिला पद्म विभूषण सम्मान, उत्तराखण्ड और झारखण्ड के पूर्व सीएम समेत 13 लोगों को पद्म भूषण अवार्ड, देखें सूची
- Padma awards 2026: MP की तीन महान हस्तियों को मिला पद्म श्री अवार्ड, पत्रकार कैलाश चंद्र पंत, साहित्यकार मोहन नागर और कलाकार भगवान दास रैकवार को सम्मान
- 8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों के लिए 3.25 फिटमेंट फैक्टर को मंजूरी देगा आठवां वेतन आयोग ? लागू हुआ तो कितनी बढ़ेगी सैलरी…देखें


Facebook


