Unknown miscreants shot the farmer going back home from the farm
दतिया। लांच थाना क्षेत्र के टोड़ा गांव में एक किसान निक्की अपने खेत पर से आ रहा था । निक्की के अनुसार, कुछ अज्ञात हथियार बंद लोग वहां खड़े हुए थे। निक्की ने उन लोगों को टोका तो उन्होंने निक्की को घेर लिया और उसको गोली मार दी। गोली निक्की के हाथ में लगी, जिससे निक्की घायल हो गया। गोली लगते ही निक्की चिल्लाया तो उसकी आवाज पास ही जा रहे उसके पिता ने सुनी और निक्की को थाने लाया गया। जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदरगढ़ में इलाज के पश्चात प्रसिद्ध जिला चिकित्सालय लाया गया निक्की की हालत गंभीर देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
इस मामले को लेकर जब दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा से बात की गई तो उनका कहना है कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है । शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वैसे तो चंबल अंचल में कोई रजिस्टर्ड गिरोह अब नहीं बची है। कभी कभार लांच एवं थरेट थाना क्षेत्र में कहीं कहीं कुछ हथियारबंद बदमाश देखने को मिल जाते हैं। कभी कभार यही बदमाश घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। IBC24 से अरुण मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें