Datia News: दो पक्षों के बीच हुए विवाद में युवक ने अपनी ही दादी को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, ये है पूरा मामला
Datia News: दो पक्षों के बीच हुए विवाद में युवक ने अपनी ही दादी को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, ये है पूरा मामला
Man Killed His Grandmother
अरूण मिश्रा, दतिया:
Man Killed His Grandmother: लड़ाई को व्यक्ति कहां तक ले जाना चाहता है यह उसकी सोच पर निर्भर करता है। इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी अपनाते हैं। दतिया में एक इसी प्रकार की सनक से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जहां दतिया के जखोरिया गांव के सुरेंद्र का गांव के ही दयाल कुशवाहा से एक बबूल के पेड़ काटने को लेकर विवाद हो गया। इस छोटे से विवाद का गांव के लोगों ने सुलह करा दिया। पर सुरेंद्र के मन में कुछ और ही चल रहा था। इस कारण यह सब उसे नागवार गुजरा।
विरोधी पक्ष को फंसाने किया ऐसा
सुरेंद्र ने विरोधी पक्ष को फंसाने के चक्कर में अपनी ही दादी की लाठी मारकर हत्या कर दी और लाश लेकर सिविल लाइन थाने जा पहुंचा। पुलिस ने सुरेश की शिकायत पर दयाल कुशवाहा, छोटू कुशवाहा और भरत कुशवाहा पर अपनी दादी की हत्या का आरोप लगाया, लेकिन सुरेंद्र की बात पुलिस को प्रथम दृष्ट्या झूठ दिखी तो पुलिस ने अदम चेक पर शिकायत दर्ज की एवं शव का पोस्टमार्टम कराया।
Man Killed His Grandmother: शव का अंतिम संस्कार करवाने के बाद जब पुलिस ने विवेचना शुरू की तो उसे गांव की ही किसी महिला ने पूरी कहानी बताई। जिसमें सुरेंद्र ने ही दयाल को फंसाने के लिए अपनी बुजुर्ग दादी की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



