MP Crime: कातिल बनी ‘पापा की परी’.. मां के साथ मिलकर करवा दी पिता की हत्या, इस वजह से रची रास्ते से हटाने की साजिश

कातिल बनी ‘पापा की परी’.. मां के साथ मिलकर करवा दी पिता की हत्या, Daughter got her father murdered in Dewas for arranging marriage that she disliked

MP Crime: कातिल बनी ‘पापा की परी’.. मां के साथ मिलकर करवा दी पिता की हत्या, इस वजह से रची रास्ते से हटाने की साजिश

SP Puneet Gehlot revealing the shootout in Kannaud, Dewas: Source: IBC24


Reported By: Monish verma,
Modified Date: November 27, 2024 / 01:44 pm IST
Published Date: November 27, 2024 1:44 pm IST

देवासः Dewas Crime News मध्यप्रदेश के देवास जिले के कन्नौद नगर में 4 दिन पहले हुए सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने आखिरकार कर दिया है। शख्स की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी बेटी और पत्नी ने मिलकर की थी। मृतक उसकी शादी किसी और से करवाना चाहते थे, जिसके कारण वह नाखुश थी। इस पूरे हत्याकांड में युवती की मां भी साथ दी है। बेटी ने प्लान के मुताबिक दूसरे राज्यों से शूटर बुलाकर अपने पिता की हत्या करा दी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मृतक की बेटी, पत्नी और शूटर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Read More : Winter Session of Parliament Updates: हंगामे की भेंट चढ़ा शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, इस मामले को लेकर गरमाया सदन, कल तक के लिए कार्यवाही स्थगित

Dewas Crime News दरअसल, कन्नौद में 22 नवम्बर को निसार अली नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गोलीकांड में मृतक निसार की बेटी सिमरन व उसकी पत्नी रुकसाना बी ही पूरे घटनाक्रम की मास्टरमाइंड निकली। सिमरन अपनी शादी के रिश्ते से नाखुश थी। पिता निसार अली अपने बेटी का रिश्ता कहीं और करवाना चाहते थे। जिसके कारण बेटी व उसकी माँ ने पिता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और विशाल व दीपक ने इस पूरी साजिश का अंजाम दिया। बता दे की, कन्नौद में सतवास रोड पर घर के सामने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा निसार अली के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटनाक्रम से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इसकी तफ्तीश शुरू की। शक होने पर पत्नी व पुत्री को ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस को बार बार बहलाने का प्रयास भी पुत्री व पत्नी द्वारा किया जा रहा था।

 ⁠

Read More : New Law on Pornographic Content : अब सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट डालने वालों की खैर नहीं.. एक्शन के मूड में केंद्र सरकार, सदन में बता दी अपनी मंशा 

आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस

22 नवंबर को सुबह 7 बजे निसार जब सतवास रोड़ स्थित अपने घर से बाहर निकला तो किसी ने उसे गोली मार दी थी। गोली निसार के सीने में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शरू की थी। पुलिस की 2 टीमों ने मुखबिरों को सक्रिय किया। तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पकड़कर प्रारंभिक पूछताछ की गई। जिसमें आरोपियों ने घटना करना स्वीकारा।

ये आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

गिरफ्तार आरोपियों में विशाल पिता अशोक (उम्र 22 साल) निवासी फरीदाबाद हरियाणा, हाल मुकाम संजीवनी नगर खजराना इंदौर, दीपक पिता मढिया (उम्र 19 साल) निवासी बाघ टांडा जिला धार, हाल मुकाम खजराना इंदौर, रुकसाना बी पति निसार अली (उम्र 42 साल) निवासी सतवास रोड कन्नौद और सिमरन पिता निसार अली उम्र 18 साल निवासी सतवास रोड कन्नौद शामिल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।