शादी समारोह से वापस लौट रहा था युवक, तभी हो गया ये कांड, अब कुएं में मिली लाश
शादी समारोह से वापस लौट रहा था युवक, तभी हो गया ये कांड, अब कुएं में मिली लाश! Dead body of missing youth found in well for three days
Dead body of missing youth
धार। Dead body of missing youth नालछा थाना क्षेत्र के ग्राम सोडपुर में रविवार सुबह 3 दिन से लापता लोकेश पिता खुमान सिंह गिरवाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पनाला का शव एक कुएं में मिला है। युवक 3 दिन पूर्व ग्राम पनाला से सोडपुर में अपने मामा के यहां शादी में आया था।
Dead body of missing youth शादी के बाद अपने घर पनाला जाने का कहकर निकला था उसके बाद से ही युवक लापता था, लापता युवक को परिजन लगातार तलाश कर रहे थे, वही आज कुँए से युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
Read More: किंग खान के मन्नत के बाहर मची अफरातफरी, मौके पर पुलिस ने लिया ये एक्शन!
सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से खटिया की पालकी के सहारे शव को कुँए से बाहर निकाला, इधर युवक का शव मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। अभी युवक की मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया है ओर पूरे मामले कि जांच में जुटी हुई है।

Facebook



