Demand for CBI inquiry again in Shehla Masood murder case

Shehla Masood murder case: शहला मसूद के परिजनों ने खोला मोर्चा, दोबारा CBI जांच और बीजेपी नेता के खिलाफ की जांच की मांग

Demand for CBI inquiry again in Shehla Masood murder case शहला मसूद के परिजनों ने खोला मोर्चा, BJP नेता के लिए खिलाफ की जांच की मांग

Edited By :   Modified Date:  August 16, 2023 / 02:07 PM IST, Published Date : August 16, 2023/1:58 pm IST

Shehla Masood murder case: भोपाल। शहला मसूद हत्या कांड मामले को लेकर शहला मसूद के परिजनों ने मोर्चा खोल दिया है। आज शहला मसूद को परिजन, पड़ोसियों ने श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही शहला मसूद हत्या कांड मामले में शहला मसूद के परिजनों दोबारा CBI जांच कर असली आरोपियों को सजा देने की मांग की है। वहीं BJP नेता पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह के खिलाफ भी जांच की मांग कर रहे हैं।

Read more: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में बड़ा फैसला, विधानसभा चुनाव के लिए तय हुआ टिकट का नया फॉर्मूला… 

Shehla Masood murder case: दरअसल, आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद (38) की उनके भोपाल के कोहेफिजा क्षेत्र स्थित घर के बाहर 16 अगस्त 2011 को साजिश के तहत गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उनका शव उनकी कार की सीट पर मिला था। सीबीआई की जांच के मुताबिक भोपाल के तत्कालीन भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह के जाहिदा और शहला, दोनों से वैवाहिक संबंध थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers