Sehore news : प्रदीप मिश्रा के धाम पर 10 मिनट के अंदर 50 हजार रुपए की मांग, नहीं देने पर महिला के साथ हुई मारपीट, जानें पूरा मामला

Demand of 50 thousand rupees within 10 minutes at Pradeep Mishra's abode : पुलिस ने महिला के आवेदन पर जांच शुरू कर दी है

Sehore news : प्रदीप मिश्रा के धाम पर 10 मिनट के अंदर 50 हजार रुपए की मांग, नहीं देने पर महिला के साथ हुई मारपीट, जानें पूरा मामला

Woman made serious allegations against Kubereshwar Dham Committee

Modified Date: February 21, 2023 / 11:53 am IST
Published Date: February 21, 2023 11:49 am IST

  woman was beaten in Kubereshwar Dham : सीहोर: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक सीहोर जिले के कुबेश्वर धाम इस समय सुर्खियों में है। 16 फरवरी से 22 फरवरी तक प्रदीप मिश्रा कथावाचक द्वारा रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था, लेकिन पहले दिन 16 फरवरी को लाखों की तादाद में पब्लिक पहुंच गई। जिससे अव्यवस्था होने से रुद्राक्ष महोत्सव को बंद करना पड़ा। इसी बीच लगातार अव्यवस्थाओं और लोग परेशान होते हुए दिखाई दिए। लेकिन अब कुबेश्वर धाम में समिति के लोगो पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए मंडी थाने में शिकायत दर्ज की है ।

यह भी पढ़े : कॉलेज के स्टूडेंट ने प्रिंसिपल को जिंदा जलाया। गंभीर रुप से झुलसी प्रिंसिपल अस्पताल में भर्ती। जानिए पूरा मामला..

महिला श्रद्धालु के साथ मारपीट

 ⁠

woman was beaten in Kubereshwar Dham :कुबेश्वर धाम में समिति के लोगों द्वारा महिला श्रद्धालु से मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें महिला श्रद्धालु के चेहरे और गाल पर मारपीट निशान नजर आ रहे हैं। महिला ने नीमच जिले की मनसा तहसील में इंदिरा बाई ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़े : कुएं में जहरीली गैस का रिसाव। कुएं से मोटर निकालने उतरे 2 भाइयों की मौत

50 हजार रुपये के लिए मारा

  woman was beaten in Kubereshwar Dham : महिला का आरोप हैं कि कुबरेश्वर समिति वालों ने घर पर फोन लगाकर 10 मिनट में 50 हजार डलवाने को कहा ऐसा नहीं करने पर अलग ले जाकर मेरे साथ मारपीट की गई। महिला ने बताया इससे पहले भी हमने और गांव वालों ने समिति के अकाउंट में पैसा डाला था। इस पूरे मामले पर थाना मंडी प्रभारी से बातचीत की गई तो उन्होंने भी पूरे मामले पर गोलमोल जवाब दिया। उल्टा आवेदक महिला को ही चेन स्नेचर बताते नजर आए. फिलहाल पुलिस ने महिला के आवेदन पर जांच शुरू कर दी है.


लेखक के बारे में