जबलपुर में जारी डेंगू का कहर, दो दिनों में 33 नए मरीज मिले, मरीजों की संख्या बढ़कर 294 हुई

मध्यप्रदेश में भी डेंगू का कहर जारी है, शहर में बीते 2 दिनों में डेंगू के 33 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद अब मरीजों की संख्या बढ़कर 294 हो गई है

  •  
  • Publish Date - September 6, 2021 / 03:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

Dengue cases in jabalpur

जबलपुर। मध्यप्रदेश में भी डेंगू का कहर जारी है, शहर में बीते 2 दिनों में डेंगू के 33 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद अब मरीजों की संख्या बढ़कर 294 हो गई है। वहीं अब अस्पतालों में बेड्स की भी कमी सामने आने लगी है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में तूफान इडा के चलते आयी बाढ़ में लापता भारतीय मूल के दो व्यक्तियों की तलाश

जिला अस्पताल में ज़मीन पर लिटाकर भी डेंगू मरीजों का इलाज किया जा रहा है, नर्सिंग हॉस्टल को भी डेंगू वार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके निर्देश दे दिए हैं।

ये भी पढ़ें: पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी के ठेका कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शरू की

स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश देते हुए कहा है कि प्लेटलेट्स काउंट 20 हज़ार से कम होने पर ही SDP और PRP दी जाए, सभी ब्लड बैंक्स को रोज़ प्लेटलेट्स की डेली रिपोर्ट देनी होगी।