‘भगवान कथा मनाओ, 5-5 बच्चे गोद में खिलाओ’, देवकीनंदन ठाकुर बोले- हिंदु पैदा करें 5 बच्चे
बता दें कि उन्होंने यह बात मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जारी भागवत कथा के दौरान कही है। उन्होंने कहा कि हिंदु 2 बच्चे पैदा करें और दूसरे खुले सांड के जैसे घूमे यह सही नहीं है।
Hindus should give birth to 5 children
Hindus should give birth to 5 children
छिंदवाड़ा। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने अपने बयान में हिंदुओं को 5 बच्चे पैदा करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ‘भगवान कथा मनाओ, 5-5 बच्चे गोद में खिलाओ’। उन्होंने कहा कि ‘जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बनता तब तक हर हिंदु 5 बच्चे पैदा करें।
बता दें कि उन्होंने यह बात मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जारी भागवत कथा के दौरान कही है। उन्होंने कहा कि हिंदु 2 बच्चे पैदा करें और दूसरे खुले सांड के जैसे घूमे यह सही नहीं है।
देवकीनंदन ने कहा कि यह देश तब तक सेकुलर रहेगा, जब तक बहुसंख्यक सनातनी हैं। उन्होंने कहा कि सभी के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बन जाए तो नियम को फॉलो करो। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन यात्रा का अगला उद्देश्य यही रहेगा, जैसे राम जी आजाद हुए हैं अब कन्हैया आजाद होना चाहिए।
read more: शिवसेना का ‘धनुष-बाण’ चिह्न चुरा लिया गया, चोर को सबक सिखाने की जरूरत : उद्धव ठाकरे

Facebook



