90 साल की ‘स्मार्ट दादी’.. 90 साल की उम्र में कार दौड़ाती हैं दादी.. देखें वीडियो
90 years old 'smart grandmother'.. at the age of 90, grandmother drives the car
देवास, मध्यप्रदेश। सीखने की कोई उम्र नहीं होती है’ ये बात जिसने भी कही है बिलकुल सही कही है। इसका सटीक उदाहरण सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है।
पढ़ें- दुधवा टाइगर रिजर्व की कार्बन क्रेडिट से हर साल होगी करोड़ों की कमाई, 15 करोड़ कमाएगा डीटीआर
दरअसल, इस बात को सही साबित देवास जिले की 90 साल की दादी रेशम बाई तंवर ने किया है। इन्होनें इस उम्र में कार चलाना सीखा है और अब हाईवे पर ड्राइविंग कर रही हैं 90 साल की उम्र में गाड़ी चलाती दादी ने सभी को चौंका दिया हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके इस अंदाज का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए दादी की काफी तारीफ की है।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 31 हजार नए केस, रिकवरी रेट में भी इजाफा
दादी सिर्फ कार ही नहीं चलाती बल्कि हाइटेक मोबाइल भी चलाती हैं। सोशल मीडिया पर इन्हें स्मार्ट दादी कहकर बुला रहे हैं।

Facebook



