Dewas News: ‘नगर निगम मैंने बनवाया, अब मुझे ही तुड़वाना पड़ेगा’, विधायक पुत्र ने अधिकारी को दी धमकी, वीडियो वायरल होने से मचा बवाल

Dewas News: ‘नगर निगम मैंने बनवाया, अब मुझे ही तुड़वाना पड़ेगा’, विधायक पुत्र ने अधिकारी को दी धमकी, वीडियो वायरल होने से मचा बवाल

Dewas News: ‘नगर निगम मैंने बनवाया, अब मुझे ही तुड़वाना पड़ेगा’, विधायक पुत्र ने अधिकारी को दी धमकी, वीडियो वायरल होने से मचा बवाल

Dewas News/Image Source: IBC24


Reported By: Mohnish Verma,
Modified Date: September 19, 2025 / 12:48 pm IST
Published Date: September 19, 2025 12:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • देवास प्रशासन के खिलाफ नेताओं ने खोला मोर्चा,
  • BJP MLA गायत्री राजे के समर्थकों ने पोस्टर हटाए जाने का किया विरोध,
  • नवागत निगमायुक्त के आदेश पर हटाए गए अवैध फ्लेक्स,

देवास: Dewas News:  देवास में भाजपा विधायक गायत्री राजे के समर्थकों ने शहर में लगे बैनर और पोस्टर हटाने के खिलाफ प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विधायक के पुत्र विक्रम सिंह पवार के नेतृत्व में भारी संख्या में समर्थक नगर निगम के खिलाफ धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। नवरात्रि से पहले अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम द्वारा फ्लेक्स हटाने की कार्रवाई पर यह प्रदर्शन हुआ।

गुरुवार सुबह नगर निगम कर्मचारियों ने शहर भर से अवैध फ्लेक्स और होर्डिंग्स हटाए। इसके बाद दिन में कुछ लोग विरोध में उतरे, लेकिन रात को भाजपा विधायक के पुत्र विक्रम सिंह पवार अपने समर्थकों के साथ सयाजीद्वार पहुंचे और वहां से रैली के रूप में नगर निगम पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने निगमायुक्त दलीप सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह घटनाक्रम लगभग एक से डेढ़ घंटे तक चला। विरोध प्रदर्शन के बाद देर रात निगम उपायुक्त, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार और सीएसपी सहित पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे। सीएसपी को चेतावनी देते विधायक पुत्र  मैने बनवाया नगर निगम मेरे को ही तुड़वाना पड़ेगा तो अच्छा नहीं लगेगा। विरोध को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा कुछ देर में नगर निगम आयुक्त का मनोबल बढ़ाने पहुंचेंगे।

Dewas News:  महापौर पति दुर्गेश अग्रवाल भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। इसके बावजूद निगमायुक्त दलीप कुमार सख्त रहे और महापौर पति के बैठने के बावजूद उन्होंने प्रतिक्रिया नहीं दी। नवागत निगमायुक्त दलीप कुमार ने कहा कि शहर में अवैध रूप से फ्लेक्स और होर्डिंग्स लगाए गए थे, जो न केवल यातायात को प्रभावित कर रहे थे बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा पैदा कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर निगम ने अपनी कार्रवाई की और अब शहर भर से सभी फ्लेक्स और होर्डिंग्स हटाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।