MLA Sheshraj Harbans Audio Viral: कलेक्टर को 2 लाख…SDM को 2 लाख…विधायक को 5 लाख, कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंश का रेत माफियाओं से डील का ऑडियो वायरल, अब प्रेस कॉन्फ्रेस कर कही ये बात

MLA Sheshraj Harbans Audio Viral: कलेक्टर को 2 लाख...SDM को 2 लाख...विधायक को 5 लाख, कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंश का रेत माफियाओं से डील का ऑडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 12:01 PM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 12:01 PM IST

MLA Sheshraj Harbans Audio Viral: कलेक्टर को 2 लाख...SDM को 2 लाख...विधायक को 5 लाख / Image: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ऑडियो वायरल होने पर हंगामा
  • विधायक का खंडन
  • कांग्रेस और भाजपा के कुछ नेता उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे

जांजगीर-चाम्पा: MLA Sheshraj Harbans Audio Viral सोशल मीडिया पर पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश का एक कथित ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रेत माफिया से रेत खान के लिए पैसे के ​लेन देन की बात हो रही है। ऑडियो वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। हालांकि ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक शेषराज हरबंश ने मीडिया के प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे फर्जी और एडिटेड करार दिया है। साथ ही एफआईआर करने की बात कही है।

MLA Sheshraj Harbans Audio Viral सामने आए ऑडियो में रेत खनन और परिवहन के साथ-साथ कलेक्टर-SDM को पैसे देने की बात की जा रही है। अवैध रेत खनन को लेकर कांग्रेस विधायक और अधिकारियों के बीच 10 लाख में डील हुई थी। वायरल ऑडियो में रेत खनन के लिए तत्कालीन कलेक्टर को 2 लाख, SDM को 2 लाख, विधायक को 5 लाख और राघवेंद्र नाम के शख्स को 1 लाख रुपए दिए जाने की बातचीत हो रही है।

वहीं, वायरल ऑडियो को लेकर विधायक हरबंस ने कहा है कि जब उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर शिकायत की, तो यह आडियो को वायरल किया गया है। जबकि ये ऑडियो दिसंबर का 2024 का है। उनका कहना है कि जब से उनका नाम चुनाव में प्रत्याशी के रूप में सामने आया, तभी से कांग्रेस के कुछ लोग उन्हें हराने में जुटे रहे। अब जब वह जीतकर विधायक बनी हैं, तब बीजेपी और कांग्रेस के कुछ नेता मिलकर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

वायरल ऑडियो में "कौन" बात कर रहा है?

वायरल ऑडियो में कथित तौर पर पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश और एक व्यक्ति के बीच बातचीत हो रही है।

ऑडियो में "किस" मामले का जिक्र है?

ऑडियो में अवैध रेत खनन और इसके लिए अधिकारियों (कलेक्टर, एसडीएम) और विधायक को पैसे देने के लेनदेन की बात हो रही है।

ऑडियो कब का "बताया" जा रहा है?

विधायक के अनुसार, यह ऑडियो दिसंबर 2024 का है।

विधायक ने आरोपों पर "क्या" जवाब दिया है?

विधायक शेषराज हरबंश ने इस ऑडियो को फर्जी और एडिटेड बताया है और कहा है कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है।

क्या "इस" मामले में कोई कार्रवाई हुई है?

विधायक ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।