Ramanujganj News: ड्यूटी के दौरान शराब पीते दिखे रेंजर साहब, वीडियो वायरल, बुरे फंस गए…
छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के धमनी वन परिक्षेत्र के सुंदरपुर सर्किल के रेंजर बसंत लाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ड्यूटी के दौरान शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं
Ramanujganj News/ image source: IBC24
- रामानुजगंज में ड्यूटी के दौरान शराब पीते दिखे रेंजर
- लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
- सुंदरपुर सर्किल में पदस्थ है रेंजर बसंत लाल
- धमनी वन परिक्षेत्र के सुंदरपुर सर्किल का मामला
Ramanujganj News: रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के धमनी वन परिक्षेत्र के सुंदरपुर सर्किल के रेंजर बसंत लाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ड्यूटी के दौरान शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना स्थानीय लोगों के द्वारा रिकॉर्ड की गई और देखते ही देखते इंटरनेट पर फैल गई।
वीडियो में क्या देखा गया ?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेंजर बसंत लाल वर्दी में हैं और सरकारी वाहन के पास बैठे हुए शराब का सेवन कर रहे हैं। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
लोगों का कहना है कि जिस अधिकारी पर वन क्षेत्र की सुरक्षा और जिम्मेदारी है, वहीं अगर अधिकारी इस तरह की लापरवाही करेगा तो जंगल और वन्य जीवों की सुरक्षा कैसे हो पाएगी?
उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया मामला
Ramanujganj News: सूत्रों के अनुसार, यह मामला वन विभाग के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है और जांच के आदेश भी दिए जा चुके हैं। फिलहाल, रेंजर बसंत लाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
Read More: Raipur News: युवकों ने ट्रैफिक रोककर बीच सड़क पर मनाया जन्मदिन, जमकर की आतिशबाजी, सामने आया वीडियो

Facebook



