Reported By: Monish verma
,Police Raid On Fake Call Centers/ Image Credit: IBC4
देवास। Police Raid On Fake Call Centers:मध्यप्रदेश के देवास पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 13 कॉल सेंटर पर दबिश दी है। एसपी पुनीत गेहलोद द्वारा मिशन स्तर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों का गठन कर फर्जी तरीके से चल रहे कॉल सेंटर पर कॉल सेंटर पर दबिश दी। कॉल सेंटर पर काम कर रहे कर्मचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से मोबाईल फोन, कम्पयूटर लैपटॉप एवं संधारण रजिस्टर जब्त किए जाकर अनियमितताओं की जांच की जा रही है।
इसी क्रम में थाना सिविल लाईन, थाना औद्योगिक, थाना बीएनपी पर दर्ज प्रकरणों के आधार पर कारवाई करते हुए महिला सहित 8 आरोपी बनाए गए है। इन सभी पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया थाना सिविल लाइन, थाना औद्योगिक, बीएनपी में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस ने कारवाई की है।
Police Raid On Fake Call Centers: वहीं एक मैरिज ब्यूरों के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर पर भी कारवाई की है। कुल 07 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी सर्विस प्रोवाइडर के नाम पर ज्यादा पैसे कमाने को लेकर आमजन को बनाते थे अपना शिकार। कुल 13 सेंटरों पर कारवाई कर 60 मोबाइल, 40 कंप्यूटर, 40 सीपीयू, 4 लेपटॉप जप्त किये है। वहीं आमजन का डाटा भी बरामद हुआ है, जिसके दस्तावेज भी जब्त किए है। और पूछताछ की जा रही है। फर्जी तरीके से कोई अवैज्ञानिक दावे करके आपसे फ़ोन पर बात कर्ता है तो उनके झांसे में आने बचे।