Dewas Vidhan Sabha Chunav 2023: मतदान का काउंटडाउन शुरू, मतदान समाग्री लेकर रवाना हुए मतदानकर्मी, 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी |

Dewas Vidhan Sabha Chunav 2023: मतदान का काउंटडाउन शुरू, मतदान समाग्री लेकर रवाना हुए मतदानकर्मी, 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

Dewas Vidhan Sabha Chunav 2023: मतदान का काउंटडाउन शुरू, मतदान समाग्री लेकर रवाना हुए मतदानकर्मी, 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

Edited By :   Modified Date:  November 16, 2023 / 02:48 PM IST, Published Date : November 16, 2023/1:47 pm IST

मोहनीश वर्मा, देवास:

Dewas Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की पूरी प्रक्रिया तैयार हो चुकी है और 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी को निर्वाचन व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई है। मतदान दल रवाना करने के लिए करीब 335 बसों का अधिग्रहण किया गया है। इन बसों के साथ मौजूद चालक और परिचालक सहित करीब 670 से अधिक लोगों का भी मतदान हुआ । कुछ दिन पूर्व ही शासन ने बस के स्टॉफ के मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम कर दिए थए।  वहीं 30 से 40 बसे अभी भी शासन के पास मौजूद है जिसे ज़रूरत पढ़ने पर इन बसों का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

MP Assembly Election 2023: मतदान के एक दिन बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें, ओबीसी महासभा ने की बीजेपी प्रत्याशी को वोट न देने की अपील 

370 मतदान केंद्र क्रिटिकल श्रेणी में

वहीं देवास जिले में मतदान के लिए मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्‍यक सुविधाएं रहेगी इसके साथ ही जिले की पांचों विधानसभा में 12 लाख 12 हजार से मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों का भविष्य। देवास जिले की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की सुविधा के लिए 1419 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 370 मतदान केंद्र क्रिटिकल श्रेणी में हैं।

Rajasthan BJP Sankalp Patra 2023 PDF: आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को दी जाएगी ये सुविधाएं, बीजेपी ने घोषणा पत्र में किया वादा

Dewas Vidhan Sabha Chunav 2023: विधानसभा क्षेत्र सोनकच्‍छ में 290, देवास में 291, हाटपीपल्‍या 252, खातेगांव में 289 तथा बागली में 297 केन्‍द्र बनाए गए हैं। वहीं जिला कलेक्टर ऋषभ गुप्ता और एसपी संपथ उपाध्याय  ने बताया कि पांचों विधानसभा क्षेत्र में सोनकच्छ, देवास, हाटपीपल्या, खातेगांव एवं बागली में प्रात: 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान कराया जाएगा।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp