खरगोन हिंसा के बाद DGP ने ली समीक्षा बैठक, सभी जिलों के एसपी को दिए ये खास निर्देश
खरगोन हिंसा के बाद DGP ने ली समीक्षा बैठक : DGP gave these instructions to all SP After Khargone violence
भोपालः खरगोन और बड़वानी के सेंधवा में रामनवमीं पर हुई हिंसा के बाद हुई समीक्षा बैठक में DGP ने संवेदनशील जिलों को लेकर सभी जिलों के SP को खास निर्देश किए हैं। DGP ने पुलिस अधीक्षकों को अपना खुफिया तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मुख्यालय की इंटेलिजेंस विंग भी हर दिन हर जिले के पुलिस अधीक्षकों से कानून व्यवस्था को लेकर बातचीत करेगी।
Read more : कई इलाकों में चलेगी धूल भरी आंधी, बारिश और ओले गिरने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
दरअसल समीक्षा बैठक में निष्कर्ष निकाला गया कि ये चूक किस स्तर पर हुई..इंटेलीजेंस को इसकी भनक क्यों नहीं लगी? लिहाजा, प्रदेश पुलिस, बीट स्तर पर इंटेलिजेंस को मजबूत करेगी। जिला पुलिस अधीक्षकों को गांव-गांव तक में नजर रखने का कहा गया है। इसमें इन्हें कोटवारों और ग्राम रक्षा समिति की सहायता लेने के भी निर्देश दिए गए हैं। शहरों में नगर रक्षा समिति की मदद लेने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

Facebook



